नए वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट होने लगे गुलजार




रानीगंज-  नए साल को लेकर पिकनिक स्पॉट गुलजार होने लगे हैं. पिकनिक को लेकर जिला के विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न इलाके के पिकनिक स्पॉट पर भीड़-भाड़ जुटने लगी है. दो साल बाद इस साल क्रिसमस जोर-शोर से मनाने के बाद नए वर्ष पर पिकनिक स्पॉट पर भीड़ भाड़ अधिक होने की उम्मीद की जा रही है.

 रानीगंज कोयलांचल शहर से सटे विभिन्न घूमने के स्थान स्पॉट जैसे रानीगंज शहर के बीचो बीच अवस्थित आनंद लोक उद्यान, सोष्ठटी गोरिया उद्यान, मेजिया नारायण कुरी ,मेजिया घाट, मेझिया तारापुर पार्क  के पास लोग जमकर पिकनिक मनाने आते हैं. रानीगंज कोयला अंचल के लोग इन सब स्थानों पर पिकनिक का आनंद लेने एवं सैर एवं आमोद प्रमोद के उद्देश्य से यहां लोग आते हैं।

 वैसे तो रानीगंज में इन सभी पिकनिक स्पॉट का अपना महत्व है ,लेकिन इनमें से मेजिया नारायणकुरी मथुराचंडी।पीठ स्थान एवं आनंद लोक उद्यान धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्व रखता है. यहां लोग पिकनिक के साथ-साथ धार्मिक दृष्टिकोण से भी संख्या में अधिक आते हैं. रानीगंज के तारापुर पार्क, मेजिया पार्क एवं नारायणकुरी एवं मेझिया घाट दामोदर नदी के किनारे है.प्राकृतिक सौंदर्य तो है ,वन भोज के दृष्टिकोण से रमणीय स्थल भी है.  यहां लोग पिकनिक की सामग्री लाकर  व्यंजन तैयार कर आनंद उठाते हैं, लेकिन रानीगंज के सोष्ठि गोरिया  एवं आनंद लोक पार्क में खाना बनाने की अनुमति नहीं है। अधिकांश तौर पर लोग यहां अपना भोजन पानी सामग्री लेकर ही यहां पहुंचते हैं. दोनों ही स्थल पर भोजन के लिए रेस्टोरेंट भी है.  इन दोनों जगह बच्चों के लिए विशेष रुप से आमोद प्रमोद खेलकूद की व्यवस्था है .


बल्लभपुर पुलिस फांडी विशेष तौर पर विशेषकर मेजिया दामोदर नदी तट पर दोनों पिकनिक स्पॉट को लेकर पुलिस बूथ बनाये गये हैं.  इलाके में विशेषकर 1 जनवरी नए वर्ष के आगमन के दिन विशेष निगरानी रखेगे. नियमित तौर पर इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग करती है. इस इलाके के पंचायत  उप प्रधान एवं तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीदाम मडल ने कहा कि हम लोगों की तरफ से भी यहां पर एक बूथ लगाई जा रही है . हमारे वोलेंटियर चारों और रहेंगे .हम लोगों का पूरा प्रयास है. इस इलाके के रास्ता से लेकर वन भोज के स्थल को सुरक्षा के साथ-साथ गंदगी ना फैले इस पर हम लोगों का प्रथम प्रयास है,साथ ही प्राकृतिक परिवेश को कोई नुकसान ना पहुंचे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली