आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत सेनरेले रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा सवाधि जमा करने का प्रमाण पत्र जाली निकलने पर ग्राहकों के हाथ से तोते उड़ गए। ग्राहकों ने अपने आप को ठगा महसूस करते हुए मंगलवार की सुबह बंधन बैंक के सामने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्राहकों की मांग थी कि उनका पैसा तत्काल भुगतान किया जाए। जाली प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप बैंक के एक कर्मचारी कल्ला निवासी देवदास गोप के ऊपर लगी है। बताया गया कि वर्तमान में देवदास गोप बंधन बैंक के दोमुहानी शाखा में पदस्थापित हैं।
ग्राहकों का आरोप है कि देवदास गोप ने कई लोगों से फिक्स डिपाजिट कराने के नाम पर लगभग ₹1 करोड़ लेकर फिक्स डिपाजिट का जाली प्रमाण पत्र दिया है। कई ग्राहकों ने बताया कि वे लोग वर्ष 2019 में 3 वर्ष की फिक्स डिपॉजिट करने के लिए बंधन बैंक आए थे । उस समय देवदास गोप नामक कर्मचारी उन लोगों से पैसा लेकर सावधि जमा का प्रमाण पत्र दिया। किसी ने आठ लाख, किसी ने तीन लाख, किसी ने दो लाख करके पैसा फिक्स डिपाजिट किया था।जब उनकी अवधि पूरी हो गई,तब वे लोग बैंक आए तो उन्हें पता चला की उनको जो फिक्स डिपाजिट का प्रमाण पत्र मिला है। वह जाली है। यह सुनते ही ग्राहकों का कान खड़ा हो गया। देखते ही देखते कई ऐसे ग्राहक बैंक के सामने पहुंच गए और उन लोगों ने भी बैंक प्रबंधन से अपनी शिकायत दर्ज करवाई। जब हंगामा बढ़ने लगा, तो बैंक प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया। मामला को लेकर बैंक प्रबंधन से बातचीत की। बैंक प्रबंधन के तरफ से कहा गया कि उन्हें भी इसकी शिकायत मिली है। बैंक ग्राहकों के साथ है। बैंक के द्वारा जांच की जा रही है। लेकिन बैंक पैसा भुगतान करने में असमर्थ है। क्योंकि ग्राहकों के पास जो प्रमाण पत्र हैं। वह जाली है। बैंक में उसका किसी तरह का रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि ग्राहकों की मांग था कि किसी भी सूरत में उनका पैसा भुगतान की जाए।इस धोखाधड़ी को लेकर ग्राहकों ने आसनसोल दक्षिण में शिकायत दर्ज करने की बात कही है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की तहकीकात करेगी। वही एक ग्राहक ने बताया कि उनका ₹1 लाख फिक्स डिपॉजिट करने के लिए देवदास गोप में लिया था। पूरा होने पर उनका सभी कागजात लेकर गया था कि वह भुगतान कर देगा। लेकिन वह पिछले 2 दिनों से गायब है।वे उनके घर पर भी गए थे।लेकिन उससे मुलाकात नहीं हुई।










0 टिप्पणियाँ