अचरा में पीएम आवास योजना से वंचित आदिवासियों समुदाय के लोग, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन






सालानपुर-आदिवासियों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसी के दूसरी तरफ सालानपुर प्रखंड के आचारा ग्रामपंचायत में आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची से बाहर रख गया है। मामला अचरा पंचायत के तवाडीह, कुण्डलपारा, जोड़बाड़ी, मालबहाल, नतून बस्ती गाँव की है जहाँ आदिवासी समुदाय के लोगो को पंचायत द्वरा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची से बाहर रखा गया है। जिसकों लेकर आदिवासी समुदाय के लोगो ने रोष व्यक्त करते हुए मंगलवार प्रखंड बीडीओ कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया एंव लिखित में प्रखंड बीडीओ को शिकायत कर आचारा पंचायत के पीएम आवास योजना के 110 लोगो वाली पुरानी सूची को रद्द कर जांच करने की अपील की। आदिवासी समुदाय के लोगो ने संयुक्त बीडीओ राजेश कुमार को ज्ञापन सौंप जल्द बिषय को लेकर जांच करने की अपील की। आदिवासी समुदाय के लोगो की शिकायत है कि आचरा पंचायत के तीन व चार संसद के आदिवासी समुदाय के लोगो का नाम पंचायत के पीएम आवास योजना के सूची से बाहर रखा गया है। यहाँ तक कि पूरे पंचायत में एक भी आदिवासी परिवार को आवास योजना की लाभार्थियों सूची में नही रखा गया है। अचारा पंचायत के 110 लोगों के लिए आवास योजना की सूची तैयार की गई है जिसमें कुछ के पक्के घर पहले से ही है, साथ ही एक ही परिवार के चार लोगों को सूची में रखा है। आदिवासी समुदाय की मांग है को मामले को लेकर तुरंत जांच हो एंव सूची को रद्द कर नई सूची बनाई जाए। और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। वही मामले को लेकर बीडीओ अदिति बोस ने उन्हें आश्वासन दिया की मामले को उच्च अधिकारियों को बताया जाएगा एंव जांच किया जायेगा। वही आदिवासी समुदाय के प्रदर्शन की खबर पा कर सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस द्वरा स्थिति को नियंत्रण में रखने के बीडीओ कार्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली