अवैध कोयला कारोबारी को तृणमूल के जुलूस एवं पथ सभा में भाग लेते देखे जाने पर बनी चर्चा का विषय



जामुड़िया- बीते सप्ताह जामुड़िया पुलिस ने बीजपुर के बालानपुर व माराफारी के पास जंगल से अवैध कोयले से लदे एक डंपर को जब्त किया था और इसी सिलसिले में जामुड़िया पुलिस ने अवैध कोयले से लदे वाहन मामले में 8 लोगो के नाम से मामला दर्ज किया था. मामले में जेएच 10ए क्यू_ 7654) वाहन मालिक व चालक कमल बाउरी (बीजपुर), सानू यादव (जामुड़िया थाना मोड़ जोड़ा तालाब), सरोज गोडरई (मंडलपुर), भीम गोराई (मंडलपुर), शेख रबीउल (अखलपुर), व समीर खान (माराफारी) का नाम शामिल था.

हालांकि इनमें से भीम गोराई को गिरफ्तार कर पुलिस ने जिला अदालत में भेज दिया गया था और पुलिस सूत्रों के अनुसार बाकी सात आरोपी फरार या लापता हैं.

लेकिन समीर खान जिसका नाम उस सुची में शामिल है, उसे टीएमसी के जुलूस व पथ सभा में देखा गया. वह भी पुलिस के सामने . इसे लेकर जामुड़िया में राजनीतिक हलचल मच गई .


 इस विषय जामुड़िया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी से इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जुलूस में कौन चल रहा है, किसके खिलाफ मामला है, हम कैसे जान सकते हैं यह पुलिस ही बता सकती है.


हालांकि इस मामले को लेकर जामुड़िया नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व सीपीएम नेता तापस कवि ने कहा कि जुलूस में सिर्फ समीर खान ही नहीं और भी कई लोग थे, जिनके नाम पुलिस की सूची में है, क्योंकि अगर कोयले की तस्करी बंद हो गई तो तृणमूल पार्टी कार्यालय बंद हो जाएगी .कोयला, लोहा और बालू माफियाओं को छोड़कर आम लोग टीएमसी की रैली में न तो जाते हैं और न ही जुलूस निकालते हैं और उस जुलुश जिसमें जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह थे तो उस जुलूस में शामिल किसी को भी गिरफ्तार करने की ताकत किसमें है?

दूसरी ओर, भाजपा नेता राणा बनर्जी ने कहा कि कोयला, बालू, मवेशी तस्कर तृणमूल पार्टी की संपत्ति हैं, उनके बिना न तो पार्टी और न ही सरकार बच सकती है, और यही उनकी संपत्ति हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली