रानीगंज- सामाजिक संस्था आयुदार(वॉइस ऑफ एनिमल्स) की तरफ से बीते कुछ दिनों से एक अनोखी पहल की जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग हो या राज्य सड़क पर आवारा पशुओं के घूमने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं जिनकी वजह से इन पशुओं को चोट लगती है ठीक उसी तरह इंसान भी हादसों का शिकार हो जाते हैं कभी-कभी तो आवारा पशुओं के कारण इतने भयावह हादसे हो जाते हैं जिसकी वजह से पशुओं की जान चली जाती है कई घटनाओं में तो राहगीरों और वाहन चालकों तक को जान गंवानी पड़ती है .इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए रानीगंज की सामाजिक संस्था आयुदार(वॉइस ऑफ एनिमल्स) ने बीते कुछ हफ्तों से सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के गलों में रेडियम पट्टे बांधने का काम शुरू किया है. जिससे कि विशेषकर रात के समय हादसों को टाला जा सके. इसी क्रम में बीते रात भी आयुदार की तरफ से रानीगंज के एनएसबी रोड स्टेशन रोड सहित विभिन्न इलाकों में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के गलों पर रेडियम पट्टे बांधे गए. इस मौके पर आयुदार के अध्यक्ष तारा शंकरनाग ,कार्यकारी सचिव रोहन मिश्रा के अलावा कुणाल पासवान, अमन विश्वकर्मा ,अनुराग खां सहित संगठन के सदस्य गण मौजूद थे. इन सभी ने रानीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर दर्जनों आवारा पशुओं के गलों में रेडियम के पट्टे बांधे. इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि विशेषकर रात के समय आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसे होते हैं जिससे इन पशुओं के साथ-साथ वाहन चालक भी हादसों का शिकार हो जाते हैं खासकर बाइक सवारों को अक्सर इन हादसों का शिकार होना पड़ता है ऐसे में इंसानों के साथ साथ इन पशुओं को भी हादसों से बचाने के लिए आयुदार की तरफ से यह पहल की गई है. उनका कहना था कि इससे पहले भी संगठन की तरफ से यह अभियान चलाया गया था और आज भी दर्जनों आवारा पशुओं विशेष कर कुत्तों के गले पर रेडियम के पट्टे बांधे गए. जिससे रात के समय दूर से ही वाहन चालकों को यह नजर में आ जाए और हादसे टाले जा सके. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इनका यह अभियान जारी रहेगा, जिससे कि आवारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसों को पूरी तरह से रोका जा सके जा सके.










0 टिप्पणियाँ