वाईस ऑफ एनिमल के द्वारा लावारिश कुत्तों को रेडियम पट्टे लगाए गये



रानीगंज- सामाजिक संस्था आयुदार(वॉइस ऑफ एनिमल्स) की तरफ से बीते कुछ दिनों से एक अनोखी पहल की जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग हो या राज्य सड़क पर आवारा पशुओं के घूमने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं जिनकी वजह से इन पशुओं को चोट लगती है ठीक उसी तरह इंसान भी हादसों का शिकार हो जाते हैं कभी-कभी तो आवारा पशुओं के कारण इतने भयावह हादसे हो जाते हैं जिसकी वजह से पशुओं की जान चली जाती है कई घटनाओं में तो राहगीरों और वाहन चालकों तक को जान गंवानी पड़ती है .इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए रानीगंज की सामाजिक संस्था आयुदार(वॉइस ऑफ एनिमल्स) ने बीते कुछ हफ्तों से सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के गलों में रेडियम पट्टे बांधने का काम शुरू किया है. जिससे कि विशेषकर रात के समय हादसों को टाला जा सके. इसी क्रम में बीते रात भी आयुदार की तरफ से रानीगंज के एनएसबी रोड स्टेशन रोड सहित विभिन्न इलाकों में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के गलों पर रेडियम पट्टे बांधे गए. इस मौके पर आयुदार के अध्यक्ष तारा शंकरनाग ,कार्यकारी सचिव रोहन मिश्रा के अलावा कुणाल पासवान, अमन विश्वकर्मा ,अनुराग खां सहित संगठन के सदस्य गण मौजूद थे. इन सभी ने रानीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर दर्जनों आवारा पशुओं के गलों में रेडियम के पट्टे बांधे. इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि विशेषकर रात के समय आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसे होते हैं जिससे इन पशुओं के साथ-साथ वाहन चालक भी हादसों का शिकार हो जाते हैं खासकर बाइक सवारों को अक्सर इन हादसों का शिकार होना पड़ता है ऐसे में इंसानों के साथ साथ इन पशुओं को भी हादसों से बचाने के लिए आयुदार की तरफ से यह पहल की गई है. उनका कहना था कि इससे पहले भी संगठन की तरफ से यह अभियान चलाया गया था और आज भी दर्जनों आवारा पशुओं विशेष कर कुत्तों के गले पर रेडियम के पट्टे बांधे गए. जिससे रात के समय दूर से ही वाहन चालकों को यह नजर में आ जाए और हादसे टाले जा सके. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इनका यह अभियान जारी रहेगा, जिससे कि आवारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसों को पूरी तरह से रोका जा सके जा सके.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली