रांनीगंज- रानीगंज में रानीगंज माहुरी वैशय मंडल का चुनाव सम्पन्न कराया गया .इस चुनाव में रानीगंज माहुरी मंडल के अन्तर्गत रानीगंज माहुरी महिला समिति एवं रानीगंज नवयुवक संघ का भी चुनाव रानीगंज माहुरी भवन में सम्पन्न कराया गया.
इस संदर्भ में चुनाव सम्पन्न करने के लिए माहुरी वैश्य महामंडल के सदस्य गण ""महामंडल आपके द्वार""के अन्तर्गत उपस्थित थे.
इन्हीं सदस्यों की उपस्थित में चुनाव सम्पन्न कराया गया. उपस्थित सदस्यगणो में गिरिडीह महामंडल के सदस्य
उमाशंकर चरणपहाडी महामंत्री, अनिल गुप्ता उपाध्यक्ष (संयोजक ), शंकर प्रसाद गुप्ता (संयुक्त महामंत्री ), प्रदीप गुप्ता संगठन मंत्री, पुनम प्रकाश केन्द्रीय महिला अध्यक्ष, कंचन गुप्ता ,अन्तरंग समिति सदस्य, हरि मोहन कधवे केन्द्रीय नवयुवक समिति सचिव थे.
वहीं रानीगंज माहुरी महिला समिति के चुनाव इस प्रकार हुआ,जिसमें अध्यक्ष कविता गुप्ता,सचिव नम्रता गुप्ता
कोषाध्यक्ष , अमीषा गुप्ता।निर्वाचित हुई. इसके अलावा श रिंकु गुप्ता , उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता ,उपाध्यक्ष(2), अर्चना गुप्ता संगठन मंत्री, नैनसी गुप्ता उप संगठन मंत्री, प्रेरणा गुप्ता उप सचिव पद के लिए निर्वाचित हुई.
रानीगंज नवयुवक संघ के चुनाव में अध्यक्ष अनिकेत गुप्ता,सचिव -राजीव गुप्ता,कोषाध्यक्ष अभिनव गुप्ता
निर्वाचित हुए .इसके अलावा श्रेष्ठ गुप्ता संगठन मंत्री, अंकित गुप्ता संचार मंत्री, अमित भदानी उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए.
इस चुनाव को सम्पन्न कराने में रानीगंज माहुरी.वैश्य मंडल के अध्यक्ष राम प्रसाद गुप्ता सचिव जैकी भदानी एवं कोषाध्यक्ष कमलेश चन्द्र गुप्ता और कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे .












0 टिप्पणियाँ