रानीगंज: रानीगंज शाखा के जीण जयंती सेवा समिति के 25 साल पूरे होने के अवसर में रजत जयंती वर्ष पर आयोजीत बसंत उत्सव का गुरुवार को सारा दिनव्यापी अनुष्ठान के साथ समापन किया गया. देश के अलग अलग जगह से श्रद्धालु और काम से काम 20 समितियां आई है.
जीण जयंती सेवा समिति की ओर से रजत जयंती का समारोह का आज दूसरा दिन था.प्रातः मारवाड़ी युवा समेलन ग्राउंड में 801महिलाए जो एक रंग की साड़ी और चुनरी में मां का मंगल पाठ किया.
सन्ध्या से मां के भजनों का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया.
मां का चुनरी महोत्सव और गजरा महोत्सव का कार्यक्रम
के अलावा 51 महिलाओं के द्वारा मां की महा आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र थी.
जीण जयंती सेवा समिति के रांनीगंज शाखा केअध्यक्ष शैलेश खेतान ने बताया कि आज सुबह जीण धाम के पुजारी "आनंद जी पराशर,और अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में 801 महिलाओं द्वारा माता का मंगल पाठ किया गया.
उसके पश्चात 100 परिवारवालों की तरफ से मां को चुनरी चढ़ाई गई,उसके बाद चूड़ी महोत्सव और गजरा महोत्सव का आनद श्रद्धाल द्वारा लिया गया.
उनका मानना है जो मां को चुनरी चढ़ाता है उसको मां कभी दुखी नहीं होने देती और उनके आशीर्वाद से सारे काम बन जाते है.
कोलकाता के जाने माने भजन गवैया "अरविंद सहल, ने मां के दरबार को अपने आवाज से चार चांद लगा दिया.
सचिव रविन्द्र खैतान बताया कि हमारे 2 गुरुजी "मातादेव जी पराशर, और "पलाश जी पराशर, जो गोरिया राजस्थान जीण धाम के पुजारी है उनके सानिध्य में यह आयोजन सम्पन्न हुई है.












0 टिप्पणियाँ