पांडवेश्वर--: ईसीएल के झांझरा एरिया महाप्रबंधक एके शर्मा ने झांझरा प्रोजेक्ट की उत्पादन और इससे इसीएल को होनेवाली लाभ की जानकारी दी, उन्होने झांझरा का इंस्प्रटेकचर बढाने और 5 मिलियन टन लक्ष्य बढ़ाने पर भी जोर दिया, उन्होने कहा झांझरा एरिया इस समय अफनी निर्धारित लक्ष्य 3,5 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को पार कर लिया है।लेकिन इसीएल के सीएमडी और कोल इंडिया के चेयरमैन का कहना है।जब झांझरा का इतना स्कोप है तो यहां से 50 लाख टन उत्पादन क्यों नही हो सकता है।इसके लिए और जो भी चाहिए व्यवस्था चाहिए सभी पुरी की जायेगी, उन्होने कहा झांझरा की शुरूआत रसियन कंपनी के कोलाबर्सन से शुरू हुआ था, उसी इंस्प्रटेकचर को और डेवलप किया जाएगा।
अभी तक झांझरा एरिया ढाई सो करोड रूपये का शुद्ध लाभ किया है।अभी भी मार्च तक का समय है।झांझरा एरिया मार्च तक चार सो से पांच सो करोड रूपए का लाभ करेगा।इस संवाददाता सम्मेलन में एजीएम एसएस गागार,एरिया कार्मिक प्रबंधक रंगन चंदा,एएफएम भास्कर मुखर्जी मौजूद रहे।









0 टिप्पणियाँ