रांनीगंज-रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट का 32 वां वार्षिक समरोह गुरूवार की सन्ध्या रांनीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में सम्पन्न हुई .इस आयोजन के मुख्य अथिति रांनीगंज के विधायक तापस बनर्जी थे,जबकि अन्य अथितियों में समाजसेवी ओम भुवालका, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया,कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खैतान, रांनीगंज सिटीजन्स फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक, रांनीगंज के ट्रैफिक प्रभारी चिततोष मण्डल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस वार्षिक सभा में रानीगंज के कपड़ा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान के लिए चर्चा की गई. सचिव संजय खैतान ने कहा यह वार्षिक सभा सिर्फ कपड़ा व्यापारियों की बैठक ही नहीं बल्कि एक त्यौहार के रूप में मनाते हैं. ट्रेड यूनियन के साथ गठबंधन कर कपड़ा कंपनियों के इस संघ ने अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश की, और वे कपड़ो पे 15% लगने वाले कर को रोकने में सफल रहे जो केंद्र सरकार कपड़ा उद्योग पर लगाना चाहती थी. उन्होंने रानीगंज की सड़क और ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान,शहर में पार्किंग की सुविधा,सरकार द्वारा लिए जाने वाले टेक्स में कटौती के साथ साथ रानीगंज में बिजली की भट्टियों से दाह संस्कार करने का आवेदन भी रखा .जिसे सुनकर रानीगंज के विधायक तथा एडीडीए चेयरमैन तापस बंद्योपाध्याय ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. अन्य वक्ताओं ने रानीगंज को अनुमंडल नगर घोषित करने की मांग के साथ ही रानीगंज में मंगलपुर टाउनशिप बनाने की योजना पर भी चर्चा रानीगंज विधायक से किया. विधायक ने विद्युत शवदाह गृह 3 महीने के अंदर लगवाने का आश्वासन दिए . उन्होंने रानीगंज को सब डिवीजन बनाने की मांग को भी उचित ठहराया.
रानीगंज सिटीजन फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन गौतम घटक ने कहा कि "माकपा के कार्यकाल दो दशक पहले ही शहर को विकसित करने के लिए मंगलपुर में न्यू टाउनशिप बसाने की योजना बनाई थी ,पर राजनीतिक कारणों से हो चाहे अन्य कारण रहा हो ,उसे विकसित नहीं कर पाए.
इस शहर का विकास जरूरी है, अन्यथा यह शहर भू धसान से प्रभावित हो कर मृत शहर बन कर रह जायेगी.. इस शहर को सब डिवीजन बनाने की शहर में एक टाउन हॉल बनाने की जो आधारशिला रखी गयी थी, वहां भी अवैध खनन कर जमीन नष्ट कर दी गई है. ट्रैफिक प्रभारी चिततोश मंडल ने कहा की यहां के जाम की समस्या को लेकर हम लोगों पर दबाव बनाने की जरूरत नहीं है.शहर वासी भी अतिक्रमण को नियंत्रित करें.
आयोजन को सफल बनाने में संग़ठन के महेश मोदी,एस सिन्हा आदि की मुख्य भूमिका रही. कार्यक्रम का अध्यक्षता तारकेश्वर कर ने किया.












0 टिप्पणियाँ