आसनसोल : कंबल वितरण भगदड़ कांड में भाजपा पार्षद चैताली तिवारी की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। पहली नोटिस दिए जाने के बाद पूछताछ करने गई पुलिस के विशेष दल को जब चैताली तिवारी अपने आवास पर नहीं मिली, तो इसके बाद मंगलवार को ही आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने एक बार फिर नोटिस उनके आवास पर चस्पा दिया है। जिसमें पुलिस ने चैताली तिवारी को कंबल वितरण भगदड़ कांड में पूछताछ के लिए 22 दिसंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे अपने आवास पर रहने की हिदायत दी है। ताकि उनसे पूछताछ किया जा सके। इधर इस मामले में जितेंद्र तिवारी और चैताली तिवारी ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कोलकाता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने की अनुमति दे दी है। बुधवार को जस्टिस जय सेन गुप्ता की बेंच में इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है।इधर पुलिस ने सोमवार को नोटिस दी थी कि चैताली तिवारी मंगलवार की सुबह अपने घर पर रहे।ताकि उनसे कंबल वितरण भगदड़ कांड के बारे में पूछताछ की जा सके। लेकिन जब आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल 2 के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम उनके आवास पर आई, तो चैताली तिवारी नहीं मिली।उनके आवास पर ताला लगा हुआ था। जिसके कारण पुलिस का विशेष दल बैरंग वापस लौट गया। अब दूसरी बार नोटिस दी गई है। लेकिन इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई है। अब देखना है कि चैताली तिवारी पूछताछ के लिए पुलिस को उपलब्ध हो रही हैं या नहीं। गौरतलब है कि 27 नंबर वार्ड के पार्षद चैताली तिवारी बीते 14 दिसंबर को शिव चर्चा और कंबल वितरण समारोह का मुख्य आयोजनकर्ता थी।जिसमें भगदड़ के कारण दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई थी। वही 6 महिलाएं घायल हो गई थी।










0 टिप्पणियाँ