जामुड़िया-पश्चिम बंग गणतांत्रिक लेखक शिल्पी संघ का 11 वां पश्चिम वर्धमान जिला सम्मेलन रविवार को जामुड़िया स्तिथ नजरूल शतवार्षिकी भवन में आयोजित किया गया. सम्मेलन में 165 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. प्रातः जामुड़िया बाजार में सिद्धू कानू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, उसके बाद वहां से एक विशाल जुलूस निकाला गया जो नजरुल शतवार्षिकी भवन में जाकर समाप्त हुई. नजरुल शतवार्षिकी भवन में संगठन का झंडा फहराया गया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. सम्मेलन में देश एवं राज्य की वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.सम्मेलन के दौरान जिला कमिटी का अध्यक्ष कन्हाई विश्वास तथा सचीव अनुप मित्रा एवं कोषाध्यक्ष कुंतल चटर्जी चुने गये. इस मौके पर उपस्थित थे शुभाशीष बनर्जी, संजय मिश्रा सहित अन्य.










0 टिप्पणियाँ