रानीगंज-आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से गर्मी के दौरान रक्त की कमी को मिटाने को लेकर पिछले 15 दिनों से विभिन्न थानों में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत 17 थाने आते हैं, जहां सभी जगह पर रक्तदान कर्मसूची ली गई. गुरुवार रानीगंज थाना की तरफ से तीन पुलिस फाड़ी में पुलिस प्रशासन कर्मी से लेकर आम लोगों ने थाना परिसर और कैंप में स्वेच्छा से रक्तदान किया. जिसमें 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा 70 यूनिट रक्त रखा जाएगा. इस रक्तदान शिविर का आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए फूल और प्रमाण पत्र देकर उद्घाटन किया. इस रक्तदान शिविर में शिल्पांचल में रक्तदान शिविर में तेजी लाने वाले प्रवीर धर मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान रक्तदान के प्रेणता प्रवीर धर ने पश्चिम बंगाल में 87 सरकारी ब्लड बैंक होने की बात कही, इसके साथ ही रक्तदान करने से रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट के साथ ही एक ग्रुप के कार्ड मिलने की बात बताई. इस कार्ड के माध्यम से 1 साल के अंदर आपको एक यूनिट रक्त पश्चिम बंगाल सरकार के किसी भी ब्लड बैंक से निशुल्क मिलेगा, इसके अलावा रक्त दाताओं को रिफ्रेशमेंट चार्ज के माध्यम से ₹25 मूल्य की खाद्य सामग्री भी मिलेगी, 1 अप्रैल से रक्तदान शिविर में आईईसी यानी इंफॉर्मेशन एजुकेशन कम्युनिकेशन कोटा से 50 यूनिट रक्तदान करने से 500 से लेकर 1000 रुपए मेटेरियल फीस के हिसाब से रक्तदान आयोजन करने वाले आयोजकों को संस्था की तरफ से भत्ता मिलेगा. इस रक्तदान शिविर में पुलिस कमिश्नर के अलावा एसीपी सेंट्रल 2 तथागत पांडे, रानीगंज थाना इंचार्ज सुदीप्त दास गुप्ता, पंजाबी मोड़ फाड़ी आईसी मानव घोष,निमचा फाड़ी आइसी विजन समादार, बल्लभपुर फाड़ी आइसी तापस मंडल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
0 टिप्पणियाँ