रानीगंज-हिंदुओं का मुख्य त्योहार होली और मुसलमानों का त्यौहार शबे बरात को लेकर रानीगंज थाना के पुलिस अधिकारियों की तरफ से सीताराम जी भवन में शांति बैठक की गयी. बैठक में सभी को एक साथ मिलकर पर्व मनाने की नसीहत दी गयी.मौके पर थाना प्रभारी सुदीप्त दासगुप्ता ने कहा कि थाना क्षेत्र के लोग शांति और सद्भाव के साथ आपस में मिलजुलकर दोनों त्योहार मनाकर मिशाल कायम करें.क्षेत्र के लोग अमन पसंद हैं. सभी तरह का भेदभाव भुलकर त्योहार मनाएं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त जारी रखेगी.वहीं, असामाजिक तत्वों पर भी नजर रहेगी. उन्होंने त्योहार में अश्लील गाना नहीं बजाने की अपील की.शांति बैठक कार्यक्रम में एसीपी सेंट्रल 2 तथागत पांडे, , पंजाबी मोड़ फाड़ी आईसी, बल्लभपुर फाड़ी प्रभारी,फायर ब्रिगेड प्रभारी,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ