जामुड़िया : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल कोलियरी में ईसीएल के क्वार्टरों पर अवैध रूप से दखल कर रह रहे लोगों को हटाने के लिए मंगलवार को एक अभियान चलाया गया. अभियान के तहत जिन लोगों ने अवैध तरीक़े से ईसीएल के घरों पर कब्जा जमाया था, उनको नोटिस देकर समय सीमा के तहत हटने को कहा गया था.समय अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को ईसीएल के अधिकारी सुरक्षा गार्डों को लेकर जामुड़िया थाना पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर उन्हें हटाने का कार्य शुरू किया. जिसके बाद नार्थ सियारसोल कोलियरी के केकेएससी के सचिव लालू माजी अपने समर्थकों के साथ जोरदार विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया.इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां पर इसीएल के 2 बड़े माइन्स चल रहे हैं. इतने बड़े प्रोजेक्ट होने के बावजूद भी अभी तक इन 5 किलोमीटर के दायरे में इसीएल के सीएसआर के तहत तहत यहाँ के लोगों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाया है. ईसीएल पहले इन लोगों को पुनर्वासन दे. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि वे लंबे समय से इस ईसीएल आवास में रह रहे हैं और ईसीएल आवास को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक उनका पुनर्वास फिर से नहीं हो जाता.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा हमलोग ईसीएल द्वारा लगाए गए ताला को तोड़ पून अपने घरों में प्रवेश करेंगे एवं पुनर्वासन के लिए जोरदार आंदोलन करेंगे. मौके पर पर्सनल मैनेजर अशोक कुमार, इसीएल सुरक्षा गार्ड निहाल खान, सीआई सुशान्तो चटर्जी, थाना प्रभारी संजीव दे उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ