आसनसोल : आसनसोल के कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप में स्थित श्रमिक भवन में शुक्रवार को स्टेट लेबर इंस्टीट्यूट के आसनसोल शाखा का उद्घाटन किया गया। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के श्रम अधिकारी संदीप नंदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस संस्थान में ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट एंड लेबर वेलफेयर के विषय पर पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई करवाई जाएगी। यह एक साल का कोर्स होगा। संस्थान के उद्घाटन के मौके पर श्रम विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि यहां पर 25 सीट उपलब्ध है इस कोर्स को करने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट होना जरूरी है यह कोर्स को कंप्लीट करने के बाद नौकरी पाने की संभावना काफी रहेगी। इसका कोर्स फी रेगुलर कैंडिडेट के लिए ₹8000 एवं जो कंपनी से नॉमिनेटेड होकर आ रहे हैं। उनके लिए 10,000 शुल्क ली जाएगी ।









0 टिप्पणियाँ