अंडाल--- ईसीएल के काजोरा एरिया के माधवपुर कोलियरी में सीटू की ओर से कोलियरी बचाओ,एरिया बचाओ,ई.सी.एल बचाओ के नारे लगाते हुए और माधवपुर खदान से पानी निकासी का व्यवस्था एवं फिर से कोयला उत्पादन सुरु करने की मांग पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया .इस दौरान एरिया संयोजक विनोद सिंह ने कहा कि 6 महीनों से ऊपर हो गया है. माधवपुर में पानी की घुसने से लेकिन अभी तक प्रबंधन पानी निकालने का कोई कदम नही उठाया, जिसके कारण स्थिति बहुत खराब हो गयी है. इसको बदलने की कोई भी निर्णय मैनजमेंट की ओर नही ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सके माधवपुर कोलियरी में पानी सुखाया जाय, ताकी काम शुरू हो सके, ताकी किसी भी मजदूर को ट्रांसफर न किया जाये.इस दौरान सीटू के महा सचिव रानीगंज विवकहोम चौधरी,जे.बी.सी.आयी के सदस्य सुजीत भट्टाचार्य, ज़िला कमिटी के सदस्य प्रबीर मंडल, मधुसूदनपुर के सभापती इरफान खान,ज़िला कमिटी के सदस्य पोरेश मंडल, सुभाष बाउरी आदि उपस्थित रहे.









0 टिप्पणियाँ