जामुड़िया : आसनसोल लोकसभा के उपचुनाव के लिए फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को तृणमूल उम्मीदवार बनाए जाने की खबर मिलते ही सभी तृणमूल कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई.जिसके बाद से ही तृणमूल द्वारा विभिन्न इलाकों में दीवार लेखन का कार्य शुरू हो गया. इसी के तहत रांनीगंज ,जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में भी दीवाल लेखन आरम्भ कर दी गयी. जामुड़िया बायपास रोड में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के नेतृत्व में तो रांनीगंज में पार्षद रूपेश यादव, सदन सिंह द्वारा दिवाल लेखन का कार्य कल रात से ही जोरो शोरो से किया जा रहा है.जामुड़िया में दीवार लेखन के दौरान मौके पर पार्षद शेख शानदार, अब्दुल हाउस, शेख दिलदार, मामुन रसीद, सत्यनारायण रवानी, घनश्याम जयसवाल, सीताराम रूईदास, जीतू चक्रवर्ती उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ