रानीगंज-रानीगंज शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है ,और पुलिस उस पर लगाम लगाने में नाकामयाब ही साबित हो रही है. रविवार बांसडा कोलियरी के पास गणेश इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के ताले को तोड़कर लाखो के समान चोरी कर लिये. गणेश इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में कई तरह के मोटर्स के साथ ही एशियन के खदान में लगने वाले बड़े-बड़े मशीनों की भी रिपेयरिंग की जाती है.दुकानदार गणेश भूत ने बताया कि रविवार दुकान बंद रहने की वजह से इसका फायदा उठाते हुए चोर सीढ़ी के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के अंदर रखें टी वी ,कंप्यूटर ,मोटर्स में लगने वाले तांबे के तार सहित कई महंगे सामानों की चोरी कर फरार हो गए. यह दुकान एक घर में भाड़े में लेकर चलाई जा रही है. मकान मालिक द्वारा चोरी की घटना देखने के बाद दुकान मालिक को फोन पर इसकी खंबर पुलिस को दी गयी. पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर ले गई ताकि चोरों का पता चल सके.









0 टिप्पणियाँ