दुर्गापुरः दुर्गापुर अदालत परिसर में बार एसोसिएशन की ओर से निर्वाचन होने जा रही है कल जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है फुल 709 वोटर अपना मत का प्रयोग करेंगे। बार एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि 26पद के लिए उम्मीदवार खड़े हैं जिसमें अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार खड़े हैं जिसमें देवव्रत साईं गोरख प्रसाद साव अभिजीत कुमार असीम प्रमाणिक। इसके अलावा सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार खड़े हैं जिसमें अनुपम मुखर्जी, सुब्रतो मुखर्जी ,मीर महबूब आलम इसके साथ कोषाध्यक्ष तपन दे बिना प्रतिद्वंदी के जीत गए इसके साथ एग्जिट मेंबर सहित असिस्टेंट सचिव सहित अन्य और पद भी मौजूद है जिसके लिए उम्मीदवार खड़े हैं कल सुबह 9:00 बजे से वोट चालू होगा शाम 4:00 बजे तक चलेगी उसके बाद गिनती शुरू होगी बताया जा रहा है कि गिनती करते हुए रात हो जाएगी। आज सुबह से उम्मीदवार वोट देने को लेकर अपने अधिवक्ताओं के साथ वेट कर अपने पक्ष में डालने के लिए कहा। इसके साथ परिसर में पंडाल भी बनाए जा रहे हैं जहां अधिवक्ता बैठेंगे और खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। चुनाव को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भी पुलिस सुबह से ही मौजूद रहेगी ताकि किसी भी तरह से गड़बड़ी ना हो। अधिवक्ताओं ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण होगा।









0 टिप्पणियाँ