शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल के रविंद्र भवन में किया तृणमूल कर्मियों को संबोधित कहा- ममता बनर्जी का निर्देश सर्वोपरि




आसनसोल : आसनसोल लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को जिताने के लिए तृणमूल कांग्रेस हर प्रखंड में कर्मी सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस कर्मी सम्मेलन में काफी भीड़ उमड़ रही है क्योंकि सभी कार्यकर्ता सामने से बॉलीवुड के कभी बादशाह रहे शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू को देखना चाहते हैं। ऐसा ही एक कर्मी सम्मेलन गुरुवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा तृणमूल कांग्रेस के दोनों मंडलों के द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित किया गया। जिसमें काफी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए। सैकड़ों कार्यकर्ता स्टेज पर चढ़ गए। जिन लोगों को कुर्सी पर जगह नहीं मिली वे जमीन पर ही बैठ गए। कर कर्ताओं की भीड़ को देखकर शत्रुघ्न सिन्हा भी अभिभूत हो गए इस मौके पर राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक श्रीरामपुर के टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी आसनसोल उत्तर प्रखंड एक के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी प्रखंड दो के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर आसनसोल उत्तर विधानसभा के विधायक सह मंत्री मलय घटक ने कहा कि केंद्र में जो भाजपा की सरकार चल रही है। वह जनविरोधी सरकार है। यह सरकार जो भी नीतियां ला रही है। सब जनता के विरोध में ही ला रही है। यह पूंजीपतियों की सरकार है। यह सरकार देश के संसाधनों को निजी हाथों में बेचना चाहती है। अगर इसे रोकना है। तो आसनसोल जैसे औद्योगिक क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को हर हाल में जीत सुनिश्चित करना होगा। क्योंकि पूरे देश में यदि भाजपा को कोई रोक सकता है, विरोध कर सकता है। तो वह है ममता बनर्जी। ममता बनर्जी ने ही पहले नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णय का विरोध किया। शत्रुघ्न सिन्हा पहले व्यक्ति थे जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ममता बनर्जी को समर्थन किया। मंत्री ने कहा कि भाजपा कांग्रेस और वाम मोर्चा यह तीनों पार्टियां राजनीतिक रूप से अस्तित्वहीन हो चुकी है उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को ढाई लाख से अधिक मतों से जीत का दावा किया। वहीं सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह लड़ाई काफी कठिन है। कोई भी कार्यकर्ता आत्मसंतुष्टि का शिकार ना हो। सभी को अपनी जिम्मेदारी अच्छे से पालन करना होगा। तभी जाकर टीएमसी दो लाख से ज्यादा मतों से जीतेगी। इसके लिए बूथ स्तर के कर्मियों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि टीएमसी को ऐसे कर्मियों की जरूरत नहीं है। जो सोशल मीडिया पर फोटो डालने की राजनीति करते हैं। वही जब शत्रुघ्न सिन्हा कि बोलने की बारी आई तो उन्होंने सबसे पहले बताया कि कैसे उन्हें पता चला कि वे आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बने हैं। उन्होंने कहा कि जब वे योगा कर रहे थे। तो यशवंत सिन्हा का फोन आया। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी उन्हें आसनसोल लोक सभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी बना दी है। उन्हें आसनसोल से चुनाव लड़ना है। इस पर एक बार भी नहीं सोचा। वे ममता बनर्जी के आदेश को सर्वोपरि माना और यहां से चुनाव लड़ने आ गए। उन्होंने केंद्र के मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र की सरकार घमंडी है। मोदी सरकार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग के सहारे चल रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में जिस तरह पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं अन्य सामानों के दामों में वृद्धि हो रही है। जिसे रोकने के लिए आसनसोल लोकसभा सीट टीएमसी को जीतना जरूरी है। केंद्र की सरकार देश की राष्ट्रीय संपदाओं को निजी हाथों में बेचना की साजिश रच रही है। इसलिए वे भाजपा में रहते हुए भी जन विरोधी नीतियों का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि वे ममता बनर्जी के निर्देश पर बंगाल और आसनसोल के लोगों की आवाज को दिल्ली में उठाने के लिए और यहां के लोगों को सेवा करने के लिए आए हैं। इसलिए उनको यहां के लोगों का समर्थन चाहिए। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने भाषण का समापन कवि दुष्यंत के एक कविता के इस पंक्ति से किया कि चाहे किसी के दिल में हो आग, जलनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली