जामुड़िया-जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव प्रदीप डोकानिया के घर से चोरों ने श्री राणीसती दादी के चांदी से बने हाथ चोरी करने के बाद बीते शाम पीतल से बने श्री बाल गोपाल के मूर्ति चोरी कर ले गये. यह घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में घटी . प्रदीप डोकानिया ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम उनके घर के मंदिर से चोरों ने श्री रानी सती दादी के चांदी से बने दोनों हाथ ले गये. यह हाथ दादीजी की प्रतिमा के समक्ष आशीर्वाद स्वरूप रखे रहते है. शनिवार की शाम मंदिर से पुनः पीतल के श्री बाल गोपाल जी की मूर्ति चोरी कर ली गई. दो दिन हुए चोरी की घटना से इलाके के लोगो में अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंता में है. प्रदीप डोकानिया ने बताया कि हमारे घर के सभी सदस्य घर के पहले तल्ले पर रहते हैं ,ग्राउंड फ्लोर पर बने ग्रिल को बिना ताले के ही बंद रहता है, और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने चोरी हुई श्री बाल गोपाल की मूर्ति के बारे में कहा इस मूर्ति को मेरी मां ने वृंदावन से लाया था.बाल गोपाल परिवार के एक सदस्य की तरह माने जाते है, बाल गोपाल की मूर्ति चोरी होने से हमारे परिवार के सभी सदस्य काफी दुखी हैं, घर के सदस्य 2 दिनों से ठीक से खाना तक नहीं खा रहें हैं. उन्होंने इस घटना में मुहल्ले में ही नशा करने वाले सदस्यों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने यह भी कहा कि जामुड़िया में ऐसी कई दुकाने है, जहां इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि उनके द्वारा जामुड़िया थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है .पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना में जो लोग शामिल है, उन्हें सजा दिलवाई जाएगी.









0 टिप्पणियाँ