रानीगंज-महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म जयंती के उपलक्ष पर रानीगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल में महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसके साथ ही ऋषि बोध उत्सव भी मनाया गया. पश्चिम बंगाल आर्यन प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा की तरफ से किए गए. कार्यक्रम में लायंस क्लब के भी कई सदस्य मौजूद थे. डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सुचरीता चटर्जी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम लोगो ने महर्षि दयानंद सरस्वती की जन्म जयंती के उपलक्ष पर महायज्ञ का आयोजन किया .इस दौरान करीब एक सौ गरीब लोगों के बीच कंबल भी बांटे गये. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऐसे भी गरीबों की मदद करते रहती है, और आज जब महर्षि दयानंद सरस्वती की जन्म जयंती और ऋषि बोध उत्सव है तो फिर इस अवसर पर गरीबों को कैसे भुला जाए.आर्य समाज के संस्थापक महान चिंतक, समाज-सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात के टंकारा में हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर आर्य समाज के संस्थापक और आधुनिक भारत के महान चिन्तक और समाज-सुधारक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती की जयंती मनाई जाती है.स्वामी दयानंद सरस्वती ने बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने में अपना खास योगदान दिया है. उन्होंने वेदों को सर्वोच्च माना और वेदों का प्रमाण देते हुए हिंदू समाज में फैली कुरीतियों का विरोध किया.इस अवसर पर लायंस क्लब की और से सुशील गनेरीवाला,राजेश जिंदल,दिलीप सिंह सहीत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका गण उपस्थित थे .









0 टिप्पणियाँ