जामुड़िया:-12 फरवरी को होने वाले आसनसोल नगर निगम के निर्वाचन के प्रचार बन्द होने के एक दिन पूर्व जामुड़िया तृणमूल कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए पूरे दम खम के साथ अपने पूरे 13 प्रत्याशियों को लेकर विशाल जुलुस निकाला. यह जुलूस जामुड़िया के कुआँमोड़ से शुरू होकर बड़तला, जामुड़िया ग्राम, पेट्रोल पम्प, बाज़ार, थाना मोड़, बोरिंगडागा एवं पुनियाटी होते हुए थाना मोड़ बस स्टैंड में एक पथसभा में तब्दील हुआ.जिसका नेतृत्व जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने दिया. विधायक हरेराम सिंह ने इस दौरान कहा कि जिस तरह इस विशाल जुलूस में जामुडिया के लोगों ने कदम से कदम मिलाकर साथ दिया है, उससे यह साफ हो गया है कि जामुडिया के सभी 13 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि माकपा नेता तापस कवि इस वार्ड से 3 हजार वोट से जीतने का दावा कर रहे हैं, परंतु उनका यह दावा झूठा साबित होगा और तृणमूल कांग्रेस एक नम्बर वार्ड से 5 हजार वोटों से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल सरकार के पिछले आठ सालों के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए लोग तृणमूल कांग्रेस को ही अपना वोट देंगे. जामुडिया सहित पूरे राज्य में आने वाले दिनों में विरोधी शून्य होगा.उन्होंने दावा किया कि जामुडिया बोरो सहित आसनसोल नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस ही पूर्ण बहुमत के साथ अपना बोर्ड गठन करेगी.इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के जामुडिया बोरो एक अध्यक्ष साधन राय, युवा नेता प्रेमपाल सिंह, शेख दिलदार, शेख शानदार, सहित काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस कर्मी एवं समर्थक मौजूद थे.









0 टिप्पणियाँ