सीपीआईएम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने पर जान से मारने की मिली धमकी, सीपीआईएम कार्यकर्ता की पत्नी ने टीएमसी पर लगाया आरोप




जामुडिया-चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यऱोप भी शुरू हो गए हैं. एक दूसरे के बैनर फाड़ने से लेकर मारपीट तक के आरोप लगाए जा रहे हैं. जामुडिया के 32 नंबर वार्ड मॉडर्न सतग्राम इलाके से एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है, जहां सीपीआईएम प्रत्याशी चरित्र पासवान के समर्थन में विगत सोमवार एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था, इस सभा में स्थानीय सीपीआईएम कर्मी आनंद कुमार महतो ने भी अपने वक्तव्य रखे थे. सभा समाप्त होने के बाद आरोप के अनुसार सोमवार रात आनंद कुमार महतो के घर में जब कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, उसी दौरान घर की महिला को अकेला पाकर कुछ तृणमूल कार्यकर्ता घुस पड़े और धमकी दी कि अगर सीपीआईएम पार्टी के समर्थन में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार किया तो घर में बम फेंक देंगे. मंगलवार आनंद महतो की पत्नी नीलम देवी के आरोप को देखते हुए सीपीआईएम जामुडिया शाखा सदस्य थाना पहुंच गए विरोध प्रदर्शन किए. साथ ही इस घटना में लिप्त अपराधी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. नीलम देवी ने आरोप लगाया कि अपराधी उनके घर के सामने लगे पार्टी के पोस्टर को भी फाड़ दिए हैं और सन सेड के अंदर  बम रखकर गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकें. नीलम देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थक अपराधी आसपास के कई बैनर को फाड़कर नाले में फेंक दिया गया है. पीड़िता का कहना है कि यह लोग हमारे घर के आस-पास ही घूम रहे हैं और मौका मिलते ही घर में घुसकर हमें डरा धमका रहे है, हालांकि इस विषय पर 32 नंबर वार्ड टीएमसी प्रत्याशी भोला हेला ने कहा कि उनके पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है. सीपीआईएम पार्टी के लोग जनता से हमदर्दी बटोरने के लिए टीएमसी के खिलाफ झूठा अफवाह फैला रहे हैं. वहीं घर में बम रखने की खबर मिलते ही पुलिस आनंद महतो के घर पहुंची और सनसेड के अंदर जहां बम रखने का आरोप लगाया जा रहा था वहां से कुछ मुड़े हुए बैनर को बाहर निकाला जो बैनर सिर्फ सीपीआईएम पार्टी के थे. इस दौरान किसी की तरह की विस्फोटक चीज बरामद नहीं हुई. दर्ज की गई एफ आई आर के आधार पर पुलिस अपनी जांच चला रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका