आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में गुरुवार को राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री सह रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन मलय घटक के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की एक बैठक की गई। जिसमें अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक निखिलचंद्र दास, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। बैठक के बारे में बताते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक निखिल चंद्र दास ने कहा कि आज की बैठक में कोविड की स्थिति और इसके इलाज को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। इसकी भी समीक्षा की गई। वही पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा एक बिजली की खंबा लगाया गया है। इस पर भी चर्चा किया गया।वहीं अस्पताल के हिसाब किताब पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि चर्चा बहुत सार्थक हुआ। हालांकि यह बैठक बहुत दिनों के बाद हुई। कोरोना के परिस्थिति में भी मरीजों को दिन रात परिसेवा दिया जा रहा है। जिसमें तीन चिकित्सक, नर्स, पैथोलॉजिस्ट कुल 12 लोग लगे हुए हैं।









0 टिप्पणियाँ