आसनसोल : स्पार्कल डायग्नोसिस सेंटर और स्पार्कल हेल्थ एवं श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आसनसोल मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा के सहयोग से रविवार को आसनसोल स्थित श्री श्याम मंदिर में एक चक्षु व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1 सौ से अधिक लोगों ने अपनी आंख और मधुमेह की जांच करवाई। इस मौके पर आसनसोल मारवाड़ी युवा मन सिटी शाखा के उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने बताया कि आंख मधुमेह ब्लड प्रेशर क्रिएटिनिन आदि के जांच के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें आम लोग सुबह से ही काफी उत्साह के साथ अपना जांच करवा रहे हैं। जिनका जांच की गई है। उनको शाम तक रिपोर्ट दे दी जाएगी। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट और मारवाड़ी युवा मंच हमेशा स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम करते रहा है। अगले महीने क्लिपर वितरण शिविर का आयोजन किया गया था।आने वाले समय में मेगा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।









0 टिप्पणियाँ