रानीगंज-सियासोल राज हाई स्कूल के शिक्षक रमेश टुडू विगत 17 दिसंबर 2020 से लापता बताए जा रहे हैं. रमेश टुडू कुल्टी थाना अंतर्गत शीतल धावडा के रहने वाले हैं, लेकिन उसी साल शुरू हुई कोरोना महामारी की वजह से रमेश सियारसोल राज हाई स्कूल की तरफ से दिए गए क्वार्टर में रहने लगे थे. काफी दिनों तक स्कूल से अनुपस्थित रहने की वजह से स्कूल प्रबंधन की तरफ से कुल्टी स्तिथ शीतल धावड़ा उनके घर में एक चिट्ठी भेजी गई, जिसके आधार पर ही उनकी मां और भाई को इस बात की जानकारी मिली कि रमेश टुडू बीते 17 दिसंबर 2020 से लापता है. इसकी जानकारी मिलने के बाद मां और बड़े भाई 23 दिसंबर 2021 को सियारसोल क्वार्टर में पहुंचे जहां लापता रमेश टुडू के बड़े बेटे ने दरवाजा खोल पिता के मौजूद रहने की बात कही और फिर उन्हें रवाना कर दिया. मां और भाई को इस बात पर शक होने की वजह से वे दोनों रानीगंज थाना पहुंच कर रमेश टुडू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. एफआई आर दर्ज होने पर थाना के मेजो बाबू ने दर्ज रिपोर्ट में दिए गए नंबर पर फोन कर इसकी तहकीकात की जहां उन्हें बताया गया कि बीते 3 दिसंबर 2021 को वह घर वापस लौट आए हैं और इसके बाद यह जांच ठंडे बस्ते में चली गई. इतने दिनों तक जांच आगे ना बढ़ने की वजह से एक बार फिर से लापता रमेश टुडू के मां भाई और आदिवासी समाज के करीब एक सौ लोगों ने उन्हें ढूंढ निकालने की मांग पर मंगलवार को रणीगंज थाना के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए उन्हें ढूंढ निकालने की मांग किया .इसके साथ ही एक एफ आई आर भी रमेश टुडू की पत्नी और उसके बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई गई. परिवार वालों का कहना है कि रमेश टुडू के लापता होने में उसकी पत्नी और बेटे का हाथ है.पुलिस का कहना है कि मामले की छान बीन की जा रही है.









0 टिप्पणियाँ