रानीगंज : पेशे से डंपर चालक ख्वाब करोड़पति बनने का. बचत के पैसे से कटाता था डियर लॉटरी और अचानक वो करोड़पति बन बैठा. यह कोई कहानी नहीं है हकीकत में ऐसा हुआ है. निमचा के एक डंपर चालक के साथ.
रानीगंज के निमचा कोलियरी अंतर्गत पठान धौड़ा के रहने वाले मुमताज खान पिछले 12 सालों से अलाउद्दीन खान नामक एक व्यक्ति का डंपर चलाता है. सभी लॉटरी खेलने वालों के करोड़पति बनने के ख्वाब की तरह मुमताज भी करोड़पति बनने के ख्वाब देखते हुए बचत के पैसे से अक्सर लॉटरी कटाता था.ड्राइवरी के पैसे से वह अपने बच्चों का भविष्य अच्छी तरह नहीं संभाल सकता था, इसलिए वह लॉटरी कटाता था.कई सालों से लॉटरी कटाने के बावजूद उसे कोई विशेष पुरस्कार हाथ नहीं लगा. रविवार की दोपहर जब उन्होंने टिकट काटा उसने जब नंबर मिलाया तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसे एक करोड़ की लॉटरी लग गई है. कई बार नंबर मिलाने के बाद उसे विश्वास हो गया कि वो करोड़पति बन गया. इसके बाद उसने यह बात अपने डंपर मालिक को बताई उसकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं दूसरी और उसके अंदर डर भी था कि पैसे के लिए कोई अनहोनी ना हो जाए. जिसके बाद डंपर मालिक अलाउद्दीन खान ने रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांडी पुलिस से संपर्क किया. फांडी के अधिकारियों ने मुमताज खान से संपर्क कर उनको थाने ले आए और उनको अपनी हिफाजत में रखा. अपनी खुशी का इजहार करते हुए मुमताज खान का कहना है कि वह पिछले 12 सालों से डंपर चालक का काम कर रहे हैं ,और वह अक्सर लॉटरी के टिकट काटा करते थे. लेकिन आज ऊपरवाला उन पर मेहरबान हुआ और उनको एक करोड़ की लॉटरी लग गई, लेकिन वह काफी डर गए और उन्होंने अपने मालिक अलाउद्दीन खान को इसकी सूचना दी. अलाउद्दीन खान ने रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांडी के अधिकारियों से संपर्क किया और वह उन्हें थाने लेकर आए. अलाउद्दीन खान ने मुमताज खान के लॉटरी जीतने पर खुशी जताई और कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वह अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी दे पाएंगे. वहीं मुमताज खान से जब पूछा कि वह लॉटरी की रकम का क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि उसकी दो बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल करेंगे और एक घर बनाएंगे. उसने कहा कि करोड़पति बनने के बावजूद मैं अपना काम नहीं छोडूंगा. मेहनत मजदूरी करके ही खाऊंगा, बाकी पैसा बैंक में जमा रखूंगा.









0 टिप्पणियाँ