आसनसोल : कोरोना के तीसरे लहर के बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर आसनसोल नगर निगम के 8 वार्डों के 9 क्षेत्रों को कॉन्टिनेंट जोन बना दिया है। जिसमें आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के 6 और हीरापुर थाना क्षेत्र के 3 क्षेत्र हैं। आसनसोल नगर निगम के 4 नंबर बोरो के 40, 43 और 45 नंबर वार्ड, बोरो 5 के 51 और 53 नंबर वार्ड, 7 के 57,75 और 106 नंबर वार्ड में कॉन्टिनेंट जोन बने हैं। वार्ड संख्या 43 में दो जगहों को कॉन्टिनेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
कौन सा एरिया कॉन्टिनेंट जोन में
1.बोरो संख्या 4 के 40 नंबर वार्ड स्थित क्वार्टर नंबर 319 यलू रोड ऑफिसर कॉलोनी
2. वार्ड संख्या 43 के गोधूली अपार्टमेंट एसएन रॉय रोड
3. वार्ड संख्या43 के एनएसबी रोड गौरी अपार्टमेंट राहा लेन
4. वार्ड संख्या 45 के विद्यासागर अबासन फ्लैट
5. बोरो संख्या 5 के 51 के ध्रुवडंगाल (शनी मंदिर से धर्मपल्ली यूपीएचसी के नजदीक) से दुर्गा मंदिर (गांधी कुआँ के नजदीक)
6. वार्ड संख्या 53 नंबर वार्ड स्थित जिनेएक्स एक्सोटिया टावर टावर1 7बी
7. बोरो संख्या 7 के वार्ड संख्या 57 स्थित सीआईएसएफ आईएसपी बर्नपुर इस्को बायपास रोड सीआईएसफ कॉलोनी
8. वार्ड संख्या 75 के न्यू टाउन बर्नपुर बस्ती(8 नंबर बस्ती नजदीक सबर साथी क्लब)
9. वार्ड संख्या 106 के रिवर साइड टाउनशिप बर्नपुर (मानिक चंद स्कूल के विपरीत बीबी टाइप रोड नंबर 3ए 4)
इन सब क्षेत्रों को कॉन्टिनेंट जोन बना दिया गया है।









0 टिप्पणियाँ