दुर्गापुर के वारिया माना बस्ती की घटना
_____
10 दिनों के भीतर इलाके में दुष्कर्म जैसी दो घटने से लोगो में आतंक
दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के वारिया माना बस्ती इलाके में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद बदमाशों ने लड़की के घर में घुस कर माता पिता को बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायलों में पीड़िता की पिता श्री जतन महतो मां रेखा देवी का हालत नाजुक है. गुरुवार पीड़िता के रिश्तेदारों ने दुर्गापुर थाने में जाकर दोषियों की कड़ी सजा दिलाने की मांग की. पीड़िता के रिश्तेदार शत्रुघ्न महतो ,भाभी पिंकी महतो ने बताया कि बुधवार की दोपहर 16 वर्षीय भतीजी शौच हेतु जंगल में गई थी, उसी दौरान जंगल के समीप दो युवक शराब के नशे में धुत होकर लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने हेतु जंगल में उठा ले गए. किसी तरह लड़की उनके चंगुल से निकल कर शोर मचाते हुए घर लौटी एवं अपने परिजनों को सारी बात बताई . पीड़िता के पिता ने दोषी युवक पकड़ कर पूछताछ करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद इलाके में हल्ला मच गया. इलाके के लोगों ने मामले को सुलझाने के लिए बुधवार देर संध्या बैठक बुलाई . आरोप है कि बैठक शुरू होने के पहले ही दोषी युवक पप्पू चौधरी हरेराम सिंह एवं उनके परिवार के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग ने लड़की के घर के समीप पहुंच कर गाली गलौज करने लगे एवं घर में घुसकर लड़की के माता पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी डंडे से पिटाई कर दी . हमलावरों ने कटारी से लड़की के मां रेखा देवी एवं उसके पिता श्री जतन महतो पर हमला कर दिया. जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई. इस बारे में तृणमूल नेत्री लक्ष्मी महतो ने बताया कि इलाके में अपराधियों का बोलबाला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. अपराधी अपराध करने के बाद खुलेआम घूम रहे हैं . पुलिस अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है. 10 दिन पहले भी ऐसी ही घटना एक नाबालिग लड़की के साथ अपराधियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. दिन पर दिन इलाके में दुष्कर्म जैसा अपराध की घटना बढ़ने से इलाके में रहने वाले परिवार में भय और आतंक फैल गया है. वार्ड पार्षद लोकनाथ दास ने कहा कि घटना की सूचना मिली है . इलाके में मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस बारे में पुलिस ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है , अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.









0 टिप्पणियाँ