डीआरएम ने किया कारखाना द्वारा बनाये गये रेलवे ट्रैक का उद्घाटन



जामुड़िया : इकड़ा औधोगिक क्षेत्र में स्थित सुपर स्मेल्टर्स कारखाने के दो नंबर साइडिंग में माल ढुलाई के उद्देश्य से यहां पिछले कई दिनों से रेलवे साइडिंग बनाने का कार्य चल रहा था जो अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार है। शुक्रवार को आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने नवनिर्मित रेलवे साइडिंग का उद्घाटन शिलापट्ट से पर्दा हटा कर किया। 





इस अवसर पर डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि सुपर स्मेल्टर्स कारखाने का साइडिंग है। यह कारखाना रेलवे का काफी पुराना उपभोक्ता है। इस कारखाने में हर दिन तकरीबन एक-दो रेक माल ढुलाई की आवश्यकता पड़ती थी। कारखाना प्रबंधन ने अपनी सुविधा के अनुसार इस साइडिंग का निर्माण किया है। इसमें रेलवे की सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि अब रेलवे से ढुलाई करने वाले माल की आसानी से लोडिंग एवं अनलोडिंग की जा सकती है इसके अलावा रेलवे रेक को भी जल्दी खाली किया जा सकेगा। रेलवे हर तरह से देश में प्रगति चाहता है। इस साइडिंग के निर्माण से केवल मात्र कारखाना को ही नहीं बल्कि रेलवे को भी फायदा मिलेगा। इस साइडिंग के निर्माण से कारखाने का विस्तार बढ़ेगा एवं कारखाने में लाए जाने वाली कच्चे सामग्रियों की बर्बादी भी कम होगी जिस कारण स्वाभाविक तौर पर कारखाने का लाभ बढ़ेगा जिसका फायदा सिर्फ कंपनी ही नहीं बल्कि यहां के कर्मचारियों को भी मिलेगा। 

वही सुपर स्मेल्टर्स कारखाने के अधिकारी दिलीप अग्रवाल ने बताया कि अभी तक हम दूसरी साइडिंग के द्वारा माल को लाने ले जाने का कार्य करते थे जो कि हमारा वैकल्पिक साधन था। कंपनी स्थाई साधन की काफी लंबे समय से तैयारी कर रही थी जो कि इस नये रेलवे साइडिंग के रूप में सबके सामने है। कंपनी हर वक्त आधुनिकता के लिए प्रयासरत है। रेलवे साइडिंग के निर्माण से कंपनी को काफी फायदा होगा जिस कारण गवर्नमेंट रिवेन्यू भी बढ़ेगा एवं कारखाने के कर्मचारियों समेत क्षेत्र की जनता को भी लाभ मिलेगा। कंपनी में दूर दराज क्षेत्रों से कई वर्षों से ही कच्ची सामग्रीयां लायी जा रही है ताकि कंपनी बिना किसी दिक्कत के चलती रहे। अभी तक वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करते थे जिस कारण कारखाने तक कच्ची सामग्रीह पहुंचाने में दिक्कत पेश हो रही थी। इस समस्या को रेलवे साइडिंग बनाकर दूर की गई है। इसी प्रकार की अन्य नई योजनाएं ला कर हम आगे भी ऐसे ही कारखाने तथा क्षेत्र की प्रगति पर ध्यान देंगे। इस मौके पर एमडीआरएम एमके मीना, एसबी सिंह, सनी विश्वजीत,सीएम मिश्रा,एमएस बंदना,अरूण तुसियान,केआर देवदय,भी लक्ष्मण,प्रदीप तिवारी,मनीस पोदार,दीपक अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली