दुर्गापुर नगर निगम को 21 दिसंबर को मिलेगा नया मेयर, तृणमूल जिलाध्यक्ष ने की बैठक




आसनसोल : दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके कारण मेयर का पद खाली हो गया है। इसके लेकर टीएमसी पार्षदों में काफी हलचल है। नए मेयर के चुनाव के लिए मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विमान उपाध्याय ने पंचगछिया स्थित टीएमसी कार्यालय ने एक बैठक बुलाई। जिसमें दुर्गापुर नगर निगम के 39 पार्षद, जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, प्रदेश सचिव बी शिव दासन दासु उपस्थित थे। हालांकि इसमें 5 टीएमसी पार्षद उपस्थित नहीं थे। सूत्रों के अनुसार जो 5 पार्षद उपस्थित नहीं हुए हैं। उनमें एक पार्षद की मौत हो गई है। दूसरे दिलीप अगस्थी हैं। एक पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुका है। दो पार्षद अपने व्यक्तिगत कारणों से इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक के बाद जिला अध्यक्ष विमान उपाध्याय ने बताया कि शारीरिक अस्वस्था के कारण दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्थी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दुर्गापुर नगर निगम के नए मेयर चयनित करने को लेकर आज दुर्गापुर नगर निगम के पार्षदों को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें 39 पार्षद शामिल हुए। सभी की राय जानने के बाद हम लोग अपने हाईकमान ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को पार्षदों के राय से अवगत करा देंगे। इसके बाद हाईकमान जिस नाम पर मुहर लगाएगी। वे मेयर बनेंगे। 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पार्षदों की बैठक होगी। उस बैठक में पार्षद हाईकमान के द्वारा मेयर पद के लिए चयनित पार्षद को अपना नेता चुनेंगे।वहीं उन्होंने फेसबुक पर टीएमसी नेता के द्वारा जिला चेयरमैन के खिलाफ पोस्ट करने के मामले पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे जिले के तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता को चेतावनी देता हूं कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर पार्टी और पार्टी के नेतृत्व पर किसी प्रकार की विवादित टिप्पणी ना करें। वरना पार्टी उन नेताओं पर सख्त कार्रवाई करेगी। 

इधर राजनीति पंडितों का दावा है कि उप मेयर अंनिदाता मुखर्जी का मेयर बनना तय है। क्योंकि जब से टीएमसी हाईकमान ने दिलीप अगस्थी को कोलकाता बुलाया था। तभी से उनके उनको मेयर पद से हटना तय था। आखिरकार उन्होंने हाईकमान के निर्देश पर अपना इस्तीफा दे दिया। दिलीप अवस्थी से कुछ पार्षद नाराज चल रहे थे। हालांकि कुछ पार्षदों का उन्हें समर्थन था। लेकिन अगले वर्ष दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव होना है। इसलिए पार्टी ने मेयर को बदलने का निर्णय लिया। हालांकि मेयर कौन बनेगा। यह तय टीएमसी हाईकमान करेगी। टीएमसी हाईकमान के घोषणा के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली