रानीगंज-रानीगंज पल्ली सेवा समिति और प्रगतिशील शिक्षक समाज की तरफ से शालडांगा स्थित मुचिपाडा में फ्री कोचिंग सेंटर का उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, डॉक्टर रामदुलाल बसु ने फीता काटकर किया. इस कोचिंग सेंटर में क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त में करवाई जाएगी.रानीगंज पल्ली सेवा समिति के भवन में किए गए उद्घाटन कार्यक्रम में रुईदास समाज के पश्चिम बर्दवान जिला सभापति निताई रुईदास, रानीगंज पल्ली सेवा समिति के सचिव रंजीत रुईदास, अध्यक्ष अशोक रुईदास, कोषाध्यक्ष जगत रुईदास उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ