आसनसोल : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शिल्पांचल के विभिन्न नदी घाटों पर गंगा स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखी गई बर्नपुर के दामोदर नदी के बाबा भूतनाथ घाट पर स्नान करने वालों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों ने आकर नदी में स्नान किया तथा मंदिर में पूजा अर्चना की इस दौरान बाबा भूतनाथ मंदिर कमेटी की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर देवता पृथ्वी पर आकर गंगा में स्नान करते हैं। इसलिए इस दिन गंगा स्नान अवश्य करना चाहिए। गंगा स्नान संभव न हो तो पानी में गंगाजल डालकर स्नान करना चाहिए। इसी दिन क्षमतानुसार अन्न, वस्त्र का दान करना शुभ होता है। पूर्णिमा तिथि पर चावल का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है। हिंदू धर्म के लोग स्नान कर गरीबों एवं ब्राह्मणों कोे चावल सहित अन्य अनाज एवं रुपया पैसा दान करते हैं।









0 टिप्पणियाँ