आसनसोल: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में आसनसोल धादका के निवासी हीरापुर सर्किल के दक्षिण पाड़ा फ्री प्राइमरी स्कूल के शिक्षक इंद्रजीत दे ने जीते 25 लाख रुपये।
शिक्षक इंद्रजीत दे की इस उपलब्धि ने शिल्पांचल का नाम रौशन किया है। इनके परिजनों के अलावा, शिक्षकों सहित इनके करीबियों में खुशी की लहर है। पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र ने केबीसी में पहुंचने के बाद ही उन्हें बधाई दिया था इसके बाद 25 लाख की धनराशि जितने के बाद उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है। 25 लाख जितने के बाद उनके चुटकीले अंदाज का वीडियो प्रचारित हो रहा था। दिवाली के दिन उनका एपिसोड प्रसारित हुआ। जिसमें जानकारी मिली कि वे 25 लाख जीत गए हैं। केबीसी के इस एपिसोड का शिल्पांचल वासियों को इंतजार था। इनके करीबियों सहित शिल्पांचल के लोगों ने काफी उत्सुकता से इस एपिसोड को देखा।









0 टिप्पणियाँ