जामुड़िया - आस्था का पर्व छठ पुजा को लेकर जामुड़िया बोरो एक क्षेत्र के विभिन्न घाटों साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसे लेकर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह बीते दो दिनों से बोरिंगडागा, शिवपुर, पुनियाटी पावर हाउस ,खाद तालाब, परिहारपुर दस नम्बर, बागसिमुलिया, गिरमीट आठ नम्बर, एबीपिट्स, निंघा एवं अखलपुर के घाटों का दौरा किया. ज्ञात हो कि इस वर्ष छठ पूजा दामोदरपुर घाट में ना होकर दामोदरपुर के पास नीमगुड़िया तालाब में होगा. इसे लेकर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि निमगुड़िया तालाब को अच्छी तरह से निर्माण कराने के लिए जो भी जरूरत होगी हम उसे पुर्ण करने का प्रयास हर सम्भव करेंगे. सभी छठ घाटों में व्रतियों तथा श्रद्धालुओं के सुविधा के ल घाटों में साफ़ सफाई व घाट तक जाने के लिए रास्तों का मरम्मत किया जायेगा. विधायक ने एबी पिट्स के छठ घाट का निर्माण करने का प्रयास करने की बात कहा.इस परिदर्शन में जामुड़िया बोरो एक के प्रशासक दिवेन्दु भगत, साधन राॅय, शेख शानदार, घनश्याम जयसवाल, अब्दुल हाउस आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ