दुर्गापुर: गोपाल्मठ तृणमूलअंचल तृणमूल कांग्रस तथा प्रभात चटर्जी के उद्योग से रविवार की शाम को गोपाल्मठ ऑडिटोरियम हॉल में जरूरतमंद महिलाओं में वस्त्र वितरण की गई इस दौरान उपस्थित इलाके के पार्षद सोनाली बावड़ी तथा श्रमिक नेता प्रभात चटर्जी युवा नेता संदीप घटक सुखेन्दु चटर्जी इलाके के नेता बिलेश्वर मंडल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रभात चटर्जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष से ही काली पूजा के उपलक्ष पर इलाके के जरूरतमंद महिलाओं में वस्त्र वितरण किया जाता है इस बार भी महिलाओं में वस्त्र वितरण की गई 400 से अधिक महिलाओं को वस्त्र दिया गया। इसके अलावा भी शीत वस्त्र गरीब लोगों ने दी जाती है।









0 टिप्पणियाँ