दुर्गापुर- दुर्गापुर शहर के 12 नंबर वार्ड अंतर्गत अमराई ग्राम इलाके में रविवार से द्वारे राशन के तहत लोगों को चावल, चीनी, गेहूं राशन वितरण कार्य शुरू किया गया. सरकार द्वारा शुरू की गयी. इस योजना से आम लोग खुश हुए.
डीलर परेशनाथ बंद्योपाध्याय ने बताया की नील डांगा बस्ती इलाके में रविवार राशन खाद्य सामग्री वितरण शुरू किया गया है. जहां हर उपभोक्ता को पहचान के लिए आधार लिंक होने के बाद राशन वितरण किया जायेगा. इसके पश्चात आगामी दिनों में दूसरे बस्तियों के बस्तियों में भी घर-घर जाकर राशन वितरण किया जाएगा. राशन वितरण कार्य के दौरान वार्ड पार्षद बबीता मुखर्जी मौजूद थी. इसके अलावा 30 नंबर वार्ड अंतर्गत सिनेमा रोड इलाके में रविवार द्वारे राशन के तहत घर-घर जाकर लोगों को राशन वितरण किया गया.









0 टिप्पणियाँ