जिसका उद्घाटन पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और महाप्रबंधक जेसी राय ने किया.
पांडवेश्वर--- पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के परासकोल स्थित मां पद्मावती प्रांगण में कर्म चक्र सेवा समिती के सहयोग से
तीन दिवसीय अंखड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.पहला दिन 501कुंवारी कन्याऐं सिर पर कलश लेकर परासकोल गांव मोढाल पोखर से जाकर जल भर कर लाये.
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से गाजेबाजे के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में पांच मुख्य कलश के अलावे 501 कन्याओं ने कलश उठाया. जल भरने के बाद जल को यज्ञ मंडप पर स्थापित किया.
इस अवसर पर यज्ञ शाला का उद्घाटन पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने फीता काटकर और झंडा फहराकर किया. इस अवसर पर काजोडा एरिया महाप्रबंधक जयशचंद्र राय, एपीएम संजय भौमिक,पांडवेश्वर पंचायत समिती के साभापति मदन बाउरी, किरटी मुखर्जी, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान बीरबाहादुर सिंह, उप प्रधान सूखदा हेम्ब्रम, यज्ञ संचालनकर्ता उत्तर मिर्धा, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष प्रसुन बनर्जी सचिव तारक बाउरी,यज्ञ कमेटी के काॅनवेनर प्रदीप कुमार पोद्दार तथा अन्य सदस्य गण मौजूद रहे.
यज्ञ का सफल आयोजन के लिए पश्चिम बंगाल के पुरूलिया से छः सदस्य पुरोहितों का दल जिसमें मुख्य पुरोहित हिरणमय महाराज, आंनद मुखर्जी, असीम चटर्जी,ओभिक मुखर्जी, बबाई शांतीकारी और सीबी मिश्रा जो लगातार तीन दिनों तक हवंण और यज्ञ जारी रखेगें.
इसके अलावे यज्ञ को सफल बनाने में छोटन आद्दो,शुलभ बाउरी,कौशल सिंह, कृष्णा भुइया, पंचायत सदस्य एमडी सदरूदिन हुसैन तथा अन्य पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे.









0 टिप्पणियाँ