दार्जिलिंग / सिलीगुड़ी (पीबी टीवी): दार्जिलिंग जिले के चम्पा साड़ी इलाके के तीन निवासी हाल ही में एक प्राकृतिक आपदा के दौरान जान गंवा बैठे। वे अपने एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे, जहाँ भूस्खलन या मलबे के नीचे दबकर उनकी मृत्यु हो गई।
आज प्रशासनिक पहल ও प्रयासে उन तीनों शवों को सिलीगुड़ी स्थित उनके निवास स्थान पर लाया गया। जब शव उनके घर पहुंचे, तो परिवार में मातम का माहौल छा गया।
इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला कोर कमिटी सदस्य पापिया घोष भी पीड़ित परिवार से संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर पहुंचीं। उन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ रहने का आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी और प्रशासन इस संकट की घड़ी में पीड़ितों की हर संभव सहायता करेगी।
स्थानीय प्रशासन ने भी राहत और सहायता के कार्यों को तेज़ी से जारी रखने की बात कही है।










0 टिप्पणियाँ