जामुड़िया में टीएमसी का विजया सम्मेलन



जामुड़िया- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार, दुर्गापूजा के बाद राज्य भर में आयोजित हो रहे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विजया सम्मेलन की कड़ी में, जामुड़िया इलाके में भी इसका सफल आयोजन किया गया. यह सम्मेलन टीएमसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एकजुटता दिखाने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाने का मंच बना.


ईसीएल कुनस्तोड़िया एरिया गेस्ट हाउस के टाइगर मेमोरियल हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में कई वरिष्ठ टीएमसी नेताओं ने शिरकत की.


सम्मेलन में मुख्य रूप से मंत्री प्रदीप मजूमदार, पश्चिम बर्धमान जिला टीएमसी अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, महिला नेत्री असीमा चक्रवर्ती, वरिष्ठ नेता वी शिवदासन दासु, तापस चक्रवर्ती, पश्चिम बर्धमान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, दिनेश चक्रवर्ती, आसित मंडल, उदीप सिंह, सहित बीणा पानी बावरी, जग्गन्नाथ सेठ, राजू मुख़र्जी, संजय चौधरी और ईद मोहम्मद जैसे स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.


कार्यकर्ताओं की एकजुटता ने दिलाई जीत

मंच पर उपस्थित टीएमसी नेताओं ने जामुड़िया में संगठन की मजबूती पर जोर दिया.नेताओं ने कहा कि 2021 का विधानसभा चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण था, जब कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी और कई स्थानीय स्तर पर अपेक्षित कार्य नहीं कर पाए. इसके बावजूद, कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के दम पर विधायक हरेराम सिंह जामुड़िया से जीतने में सफल रहे.


नेताओं ने इस बात को रेखांकित किया कि 2022 के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी प्रत्याशी को जामुड़िया से मिली बढ़त यह साबित करती है कि यहाँ संगठन कितना मजबूत और एकजुट है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंच पर दिख रही यही एकता आने वाले चुनावों में भी दिखानी होगी, तभी जामुड़िया में टीएमसी की जीत का सिलसिला बरकरार रहेगा.


मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कार्यकर्ताओं की एकजुटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2021 में इसी एकजुटता ने हरेराम सिंह को जीत दिलाई थी, और अब 2026 विधानसभा चुनाव के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.


उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बंगाल के लोग जब राज्य से बाहर बांग्ला भाषा में बात करते हैं, तो उन पर हमले होते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसी 'शक्तियों को परास्त करने' के लिए ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया, और कहा कि 2026 में लोगों को इस बात को ध्यान में रखकर मतदान करना होगा.


मंत्री मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए 'दुआरे सरकार' परियोजना का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पहले सरकारी सुविधाओं के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने 'दुआरे सरकार' शुरू कर सरकारी कर्मचारियों को ही लोगों के द्वार तक पहुँचा दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रही सरकार लोगों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, इसलिए 2026 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि एक बार फिर प्रदेश में टीएमसी की सरकार बने.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली