दक्षिण बंगालवासियों को गर्मी से मिली हल्की राहत, उत्तर बंगाल में भरी बारिश का अनुमान




कोलकाता - दक्षिण बंगाल में गर्मी का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है.मौसम विभाग ने इस सप्ताह दक्षिण बंगाल में बारिश की भविष्यवाणी की है,मंगलवार संध्या थोड़ी आंधी- तूफान एवं हल्की बारिश से राहत मिली. बुधवार से कई दक्षिणी जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, कहीं-कहीं हवा भी चल सकती है. लेकिन उससे पहले दो दिनों तापमान बढ़ सकता है.

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बंगाल में तापमान कम से कम दो डिग्री तक बढ़ सकता है। , बुधवार से मौसम में कुछ बदलाव होने जा रहा है। कोलकाता में भी बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को भी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान में बारिश हो सकती है, लेकिन लू जारी रहेगी।

गुरुवार से दक्षिण बंगाल में बारिश बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक कोलकाता सहित सभी जिलों में गरज के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। माना जा रहा है कि अगर बारिश हुई तो तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। उत्तर बंगाल में मॉनसून पहले ही प्रवेश कर चुका है। अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम कार्यालय ने बुधवार तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन दोनों जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कूचबिहार, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मालदा में सोमवार को बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का भी अनुमान है।

बांकुरा, झाड़ग्राम, आसनसोल समेत दक्षिण बंगाल के नौ इलाकों में रविवार को पारा 40 डिग्री के पार चला गया। कई जगहों पर लू भी चली है। कलाईकुंडा में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। कोलकाता में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते बारिश होने से राहत मिल सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली