Champion Security Ad Pbtv

जामुड़िया के विजयनगर के धसल स्तिथ स्पिनटेक ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने सुरक्षाकर्मी अमित कुमार सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट की शिकायत दर्ज कराये





जामुड़िया-जामुड़िया के विजयनगर के धसल स्तिथ स्पिनटेक ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रौनक कुमार ने केंदा फांड़ि में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह करीब 9:00 के आसपास संदीप सिंह 20- 25 लोगों के साथ विजयनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत धसल गांव स्तिथ कारखाने में ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी अमित कुमार सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट किया. उनको इस कदर पीटा गया कि उनको आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और अभी वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.  उन्होंने बहादुरपुर गांव अंचल के रहनेवाले संदीप सिंह ,रविंद्र रुईदास, सुजय बावरी, सुकंटो बावरी, फागु बावरी, बोलटु बावरी,अखय बाउरी तथा जेके नगर के पिंटू कुमार पोद्दार और रंजन मंडल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है.रौनक कुमार ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह और उनके साथियों ने जिस तरह से उनके कारखाने के सुरक्षाकर्मी अमित कुमार सिंह पर हमला किया वह हत्या की कोशिश के सिवा और कुछ नहीं था. उन्होंने कहा कि सही समय पर अगर पुलिस द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जाता तो अमित कुमार सिंह की जान भी जा सकती थी. उन्होंने केंदा फांड़ि प्रभारी से अनुरोध किया कि इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाए और उनके लिखित शिकायत में जिनके खिलाफ आरोप लगाया गया है, उन पर कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब संदीप सिंह और उनके साथियों ने इस तरह की हरकत की हो इसके पहले भी वह कारखाना परिसर में कई अवैध गतिविधियां चलाने की कोशिश करते  हैं और मनमाफिक मांग करते हैं उनकी मांग पूरी न किए जाने पर तोड़फोड़ की धमकी देते हैं. संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, कारखाने में उत्पादन में भी बाधा पहुंचाते हैं उन्होंने कहा कि वह प्रशासन के साथ हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है लेकिन वह चाहते हैं कि आरोपियों को सजा मिले और उनके कारखाने और कारखाने के कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.वहीं कारखाना के एक अन्य अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि इस मारपीट का वजह जे के नगर अंचल के रहने वाले एक कारखाना के कर्मी द्वारा कारखाना में चोरी किये जाने के विरुद्ध में उसके साथ मारपीट किये जाने के विरोध में मारपीट की गयी.

दूसरी और इस सम्बन्ध में संदीप सिंह में बात करने का प्रयास किया गया,पर उनसे बात नहीं हो पाई.

Post a Comment

0 Comments

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के पूर्व बोरो चैयरमेन के पोते का अपहरण करने का किया गया प्रयास, मची खलबली
 नहीं रहे लोगो के जनप्रिय नेता कंचन तिवारी,छाई तृणमूल खेमें में छाई शोक की लहर
 विवाद: फॉस्बेक्की का वार्षिक एक्सलेंस अवार्ड कार्यक्रम 2023 घिरा विवादों में
 रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन में एकमात्र महिला उम्मीदवार मीनू गोराई को मिले सर्वोच्च वोट,कई दिग्गज हुए धाराशायी
 क्लब के सदस्यों के घर के बुजुर्गों को क्लब में समय व्यतीत करने की व्यवस्था तथा बच्चो के लिए किड जोन होनी चाहिए-मीनू गोराई
 रानीगंज के नए थानेदार को चोरों ने दिया सलामी , हुई पाम आयल के व्यवसायी के यहां 20 लाख की चोरी ,फैली दहशत
 रानीगंज में 15 विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए ,शहर एवं शहरवासी को गौरवान्वित किया
 खाटू धाम से श्री खाटू नरेश के शीश और ज्योत लाने के लिए हुए श्याम भक्त हुए रवाना
 रानीगंज के नव निर्मित श्री श्याम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर मंदिर कमिटी ने किया संवाददाता सम्मेलन