जामुड़िया के विजयनगर के धसल स्तिथ स्पिनटेक ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने सुरक्षाकर्मी अमित कुमार सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट की शिकायत दर्ज कराये





जामुड़िया-जामुड़िया के विजयनगर के धसल स्तिथ स्पिनटेक ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रौनक कुमार ने केंदा फांड़ि में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह करीब 9:00 के आसपास संदीप सिंह 20- 25 लोगों के साथ विजयनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत धसल गांव स्तिथ कारखाने में ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी अमित कुमार सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट किया. उनको इस कदर पीटा गया कि उनको आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और अभी वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.  उन्होंने बहादुरपुर गांव अंचल के रहनेवाले संदीप सिंह ,रविंद्र रुईदास, सुजय बावरी, सुकंटो बावरी, फागु बावरी, बोलटु बावरी,अखय बाउरी तथा जेके नगर के पिंटू कुमार पोद्दार और रंजन मंडल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है.रौनक कुमार ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह और उनके साथियों ने जिस तरह से उनके कारखाने के सुरक्षाकर्मी अमित कुमार सिंह पर हमला किया वह हत्या की कोशिश के सिवा और कुछ नहीं था. उन्होंने कहा कि सही समय पर अगर पुलिस द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जाता तो अमित कुमार सिंह की जान भी जा सकती थी. उन्होंने केंदा फांड़ि प्रभारी से अनुरोध किया कि इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाए और उनके लिखित शिकायत में जिनके खिलाफ आरोप लगाया गया है, उन पर कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब संदीप सिंह और उनके साथियों ने इस तरह की हरकत की हो इसके पहले भी वह कारखाना परिसर में कई अवैध गतिविधियां चलाने की कोशिश करते  हैं और मनमाफिक मांग करते हैं उनकी मांग पूरी न किए जाने पर तोड़फोड़ की धमकी देते हैं. संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, कारखाने में उत्पादन में भी बाधा पहुंचाते हैं उन्होंने कहा कि वह प्रशासन के साथ हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है लेकिन वह चाहते हैं कि आरोपियों को सजा मिले और उनके कारखाने और कारखाने के कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.वहीं कारखाना के एक अन्य अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि इस मारपीट का वजह जे के नगर अंचल के रहने वाले एक कारखाना के कर्मी द्वारा कारखाना में चोरी किये जाने के विरुद्ध में उसके साथ मारपीट किये जाने के विरोध में मारपीट की गयी.

दूसरी और इस सम्बन्ध में संदीप सिंह में बात करने का प्रयास किया गया,पर उनसे बात नहीं हो पाई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली