बराती लेकर आई मिनी बस अस्थाई रूप से बनी कच्ची सड़क के बीच समा गयी, बाल बाल बचे बाराती





रानीगंज-बराती लेकर आई हुई मिनी बस जब अस्थाई रूप से बनी कच्ची सड़क से गुजर रही थी, तभी अचानक बस बीच सड़क में बस का लगभग आधा हिस्सा जमीन में समा गया. हालांकि, उस वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी,जबकि बस चालक और खलासी बाल-बाल बच गए.यह घटना रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलुनिया इलाके में गुरुवार की देर रात को घटी . ज्ञात हो कि बेलुनिया क्षेत्र में एक नहर है और नहर पर एक पक्का पुल है,जो बल्लभपुर से नूपुर ग्राम जाती है, कुछ दिन पहले उस पुल का एक हिस्सा ढह गया तो पुल खतरनाक हो गया.  पक्के पुल के विकल्प के तौर पर बेलुनिया इलाके में  नाला पर मिट्टी डालकर अस्थायी सड़क का निर्माण किया गया है बस  उस रास्ते से जा रही थी. लेकिन जब कच्ची सड़क पर पहुंची तो अचानक ढह गई एवं मिनी बस का अगला हिस्सा इस स्थान पर धस गयी.  हादसा हो  हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है,क्योंकि मिनी बस बरातियों को वैवाहिक स्थल पर छोड़ कर बस को गुमा कर वापस वैवाहिक स्थल पर लाना था,तभी यह घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही बल्लभपुर अंचल में रहने वाले सीटू नेता हेमंत प्रभाकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इसके लिए बल्लभपुर पंचायत और रानीगंज पंचायत समिति  पूरी तरह से जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि ₹1लाख की लागत से ब्रिज बनाया गया है, हेमंत प्रभाकर ने दावा किया कि ₹1लाख का यह ब्रिज नहीं हो सकता, यह भी कहा जा रहा है कि इस ब्रिज को पंचायत द्वारा नहीं बनाया गया है जबकि  यह पंचायत इलाका है अगर पंचायत द्वारा इस ब्रिज को नहीं बनाया गया है तो किसने अवैध तरीके से इस ब्रिज को बनाया है इसके भी जांच होनी चाहिए.उन्होंने आरोप लगाया कि इस ब्रिज के निर्माण में पैसे की धांधली हुई है .हेमंत प्रभाकर का कहना है कि इस ब्रिज पर बल्लभपुर, बेलुनिया, नूपुर ,मदनपुर इलाके के लोग यातायात करते हैं. एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.  किस तरह से इस ब्रिज के निर्माण में धांधली हुई है इसके लिए जो भी दोषी व्यक्ति हैं उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि उनके संगठन की तरफ से इस मामले में प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी और उनकी यह भी मांग है कि भले ही अभी चुनाव चल रहा है लेकिन अविलंब इस रास्ते का निर्माण किया जाए. वहीं अंचल के  भाजपा नेता परिमल माजी ने कहा कि भाजपा की तरफ से फेसबुक के जरिए इस समाचार के बारे में लोगों को अवगत कराया गया था कि इस ब्रिज की हालत काफी खराब है. उन्होंने इस ब्रिज की जर्जर अवस्था के लिए प्रशासन के लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.उन्होंने कहा कि यहां पर जो स्थाई ब्रिज था उस स्थाई ब्रिज को बंद करके अस्थाई ब्रिज का निर्माण किया गया है, लेकिन उसे निर्माण में भी सही सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिस वजह से ब्रिज गुरुवार दोपहर को हुए एक घंटे के  बरसात नहीं भी झेल पाई और  एक मिनी बस जमीन के अंदर धस गई. उन्होंने आरोप लगाया कि भले ही यह कहा जा रहा है कि ब्रिज के निर्माण में ₹1लाख की लागत आई है लेकिन सही तरीके से अगर देखा जाए तो ₹20 हजार भी लहरच हुए है या नहीं संदेह है.  उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी कट मनी खाते-खाते उनकी आदत ऐसी हो गई है कि अब कोई भी काम बिना कट मनी के वह पूरा नहीं कर रहे हैं और काम की गुणवत्ता के साथ भी समझौता किया जा रहा है, जिस वजह से लोगों को जान जोखिम का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो और अगर कहीं पर प्रशासन की तरफ से उनको दी जा रही सेवा में कोई लापरवाही बरती जा रही है तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाएं .उन्होंने कहा कि अगर यहां पर एक स्थाई पक्के ब्रिज का निर्माण नहीं किया गया तो उनकी पार्टी की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा.दूसरी और बल्लभपुर ग्राम पंचायत के ऊप‌ प्रधान सिधान मंडल ने कहा कि इस ब्रिज के बारे में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एवं यहां के बीडियो और पश्चिम बर्धमान के जिला शासक दफ्तर को भी बताया गया है .उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद इस ब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा,और पक्के ब्रिज बनाये जाएंगे.वहीं शुक्रवार प्रातः क्रेन द्वारा बस को बाहर निकाला गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका