रानीगंज-रामनवमी के पवित्र अवसर पर रानीगंज के श्री सीताराम जी मंदिर में प्रथम बार भगवान श्री राम चंद्र जी कि चरण पादुका की पूजा की गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तो ने प्रभु श्री राम की पूजा कर ज्योत में घी ,नारियल मिठाई आदि को अर्पित किया. इस अवसर पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विमल कुमार बाजोरिया, कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला, समिति के सदस्य रमेश खेरिया ने बताया कि आज श्री सीताराम जी मंदिर परिसर में दो धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है. आज बासंती पूजा की नवमी है , जिसके तहत प्रातः मां बसंती देवी की पूजा ततपश्चात 9 कन्याओं का कुमारी भोजन कराया गया. इसके साथ ही आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मदिन भी है. जैसे भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12:00 हुआ था वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म दिन में दोपहर 12:00 बजे हुआ है. इस अवसर पर सीताराम जी मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में सबसे प्रमुख अनुष्ठान रहा भगवान श्री राम के चरण पादुका की पूजा.उसके बाद हरि कीर्तन,महिला समिति द्वारा सूंदर कांड पाठ,एवं संध्या भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राम उत्सव के दौरान एक राम भक्त ने मंदिर में चरण पादुका का दान किया था आज उसी चरण पादुका को सभी भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण में रखा गया और उसकी पूजा अर्चना की गई. उन्होंने कहा कि श्री सीताराम जी मंदिर परिसर में यह पहली बार हुआ कि भगवान श्री राम के चरण पादुका की पूजा हुई. इसके अलावा और भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया उन्होंने रानीगंज के सभी राम भक्तों से अनुरोध किया कि वह सिर्फ रामनवमी के दिन ही नहीं बल्कि पूरे साल सीताराम जी मंदिर परिसर में आए और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करें.











0 टिप्पणियाँ