Champion Security Ad Pbtv

जामुड़िया के मीठापुर और नागेश्वर कोलियरी के मैनेजर कार्यालय से सीसीटीवी, कैमरे की हार्ड डिस्क, बिजली के तार समेत कई कीमती दस्तावेज चोरी किये गये




जामुड़िया-जामुड़िया के मीठापुर और नागेश्वर कोलियरी के कार्यालयों में सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद अपराधियों ने मैनेजर के कार्यालय से सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क, बिजली के तार समेत कई कीमती दस्तावेज चुरा लिये और फरार हो लिए. करीब 20-25 की संख्या में बदमाशों ने धारदार हथियार की नोंक पर कोलियरी कार्यालय पर हमला बोल दिया. खबर मिलने के बाद ईसीएल कर्मियों ने सुबह से ही विरोध प्रदर्शन किया. खबर मिलने के बाद जामुड़िया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.


दूसरी ओर, आरोप है कि कोलियरी दफ्तर की सुरक्षा में दो लाठीधारी सुरक्षा कर्मी रहने के बावजूद चोरी की घटना को लेकर ईसीएल के सुरक्षा प्रभारी चंद्र केश हरिजन को बार-बार फोन कर चोरी की जानकारी दी गई थी लेकिन उन्होंने इंस्पेक्टर को फोन का उत्तर ही नहीं दिया। 


स्थानीय निवासियों के साथ प्रदर्शन करने वाले ईसीएल कर्मचारियों ने कहा, "ईसीएल सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद इतनी बड़ी चोरी कैसे हुई.सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क और मूल्यवान दस्तावेजों की चोरी ईसीएल कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानी में डाल देगी, क्योंकि हार्ड डिस्क और मूल्यवान दस्तावेज थे जिनमें कर्मचारियों की सारी जानकारी थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि 

ईसीएल के स्टोर रूम से भी कीमती बिजली के तार चोरी हो गये. यदि किसी कारणवश बिजली के केबल में कोई खराबी आ जाए तो दूर-दूर तक अंधेरा छा जाएगा.


वहीं इस संबंध में तृणमूल श्रमिक संघ के कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के स्थानीय सचिव शिवराम परीक्षित कर्म ने कहा की कोलियरी कार्यालय में बहुमूल्य लौह सामग्री सहित कई सामान हैं. ईसीएल के सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक रात में गश्त नहीं करते हैं,बीती रात जब बदमाश कोलियरी कार्यालय में घुसे तो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे दोनों सुरक्षा गार्डों ने इंस्पेक्टर को बार-बार फोन किया, लेकिन सुरक्षा प्रभारी और इंस्पेक्टर मौके पर नहीं आये. तृणमूल ट्रेड यूनियन द्वारा ईसीएल अधिकारियों से बार-बार सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.यही स्तिथि रही तो चोरों का मनोबल और अधिक बढ़ जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,