Champion Security Ad Pbtv

काजी नजरुल के असली नकली पदक को लेकर उठा सवाल



 जामुड़िया  : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक एक स्थित कवि तीर्थ स्थल के नाम से प्रसिद्ध चुरुलिया म्यूजियम में विद्रोही काजी नजरूल इस्लाम को दिये गये दो मेडल असली नहीं हैं .असल में एक प्रतिकृति है, इस बात को चुरुलिया में ही काजी नजरूल के परिवार ने उजागर किया था तो सवाल यह उठता है कि असली पदक कहां है .उससे एक नई बहस शुरू हो गई. यह विवाद दिवंगत कवि की कविता के अधिकार की बिक्री के दौरान सामने आया .काजी नजरूल इस्लाम की जन्मस्थली चुरुलिया में कवि काजी नजरूल इस्लाम का संग्रहालय है. संग्रहालय में कवि के बिस्तर से लेकर प्रयुक्त ग्रामोफोन, कपड़े पांडुलिपियां तक ​​विभिन्न वस्तुएं हैं,और कवि के दो पदक हैं एक है. भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और दूसरा है कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा जगतारिणी पदक .हाल ही में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि वे दोनों पदक असली नहीं हैं, वे दो प्रतिकृतियां हैं. सवाल यह है कि दो मूल पदक कहां गए .बुद्धिजीवियों ने यह सवाल उठाना शुरू कर दिया है.उन्हें डर है कि दोनों मेडल कहीं  चोरी तो नहीं हो गए है. इस बात को कवि के परिवार के लोगों ने स्वीकार कर लिया है. चुरुलिया में रहने वाले कवि के भतीजे काजी रेजाउल करीम और चचेरी बहन सोनाली काजी का दावा है कि ये दोनों पदक परिवार के किसी व्यक्ति ने ले लिए होंगे.इसके बजाय उन्होंने प्रतिकृतियां स्थापित की.सोनाली देवी का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले न्यू जर्सी में एक प्रदर्शनी में वो दोनों मेडल देखे थे.उन्होंने दावा किया कि कोई निजी फायदे के लिए चुरूलिया से ये पदक ले गया है. सभी ने मांग की कि जिसने भी पदक लिए हैं, उसे वापस कर दिया जाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,