श्याम सेल पावर लिमिटेड द्वारा मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन



 जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक दो हिजलगोड़ा स्थित श्याम सेल एण्ड पावर लिमिटेड की ओर से इनके फाउंडेशन डे के मौके पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन कारखाना परिसर में किया गया. शिविर का उद्घाटन जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह एवं श्याम मेटालिक्स के निदेशक सुमित चक्रवर्ती ने दीप प्रज्वलित कर किया .इस मौके पर आए हुए विशिष्ठ अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हरेराम सिंह ने श्याम मेटालिक्स के द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में कहा कि श्याम मेटालिक्स ने जामुड़िया में बंगाल का पहला गैर सरकारी दमकल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बन गई है. उन्होंने कहा कि श्याम सेल प्रति महीने ही सीएसआर के माध्यम से जरूरत मंद लोगो को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है जो बहुत ही सराहनीय कदम है. इसके अलावा समय- समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करती रहती है संस्थान के द्वारा सबसे बड़ा सामाजिक कार्य स्वास्थ्य जांच करने के लिए एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन दिया गया है ,जो आसपास के कई गाँव को इसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है, वहीं श्याम मेटालिक्स के निदेशक सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि हमारे प्रबंध निदेशक बृजभूषण अग्रवाल के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आज उनका 51 वां जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जामुड़िया, मंगलपुर सहित कंपनी के सभी यूनिटों में आयोजित किए जाते हैं. आज के रक्तदान शिविर कंपनी के कार्यरत कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है ,जिसमें कुल 452 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. यह रक्त संग्रह आसनसोल जिला अस्पताल अखलपुर स्वास्थ्य केन्द्र एवं बहादुरपुर स्वास्थ्य केन्द्र डाक्टरों के द्वारा किया गया. इस मौके पर लतीफा काजी, उर्मिला चटर्जी, प्रिती मुखर्जी , पिंटू झा, सुरिया कुमार माईती, मुख्तार आलम, नरायन सेन, कोशिश गोस्वामी ,सुशील साहु, भोला हेला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली