Champion Security Ad Pbtv

रोड सेल,रैक लोडिंग के नाम पर कोयला का सिंडिकेट पश्चिम बर्दवान में चलाया जा रहा है----सुकान्त मजूमदार



रानीगंज- पश्चिम बर्दवान में नया कोयला सिंडिकेट चालू हो गई है, रोड सेल,रैक लोडिंग के नाम पर लोकेश सिंह, पप्पू सिंह ,रणवीर सिंह, शमशेर हुसैन के द्वारा दादागिरी कर कोयला का सिंडिकेट चलाया जा रहा है. यह सभी व्यक्ति जो कभी साधारण व्यक्ति हुआ करते थे आज नेता मंत्री की तरह बॉडीगार्ड लेकर एवं बड़ी -बड़ी गाड़ी लेकर घूम रहे हैं, लोगों के ऊपर आतंक चला रहे हैं किंतु यह समझ लें की समय आने पर भाजपा इन्हें समझा देगी.यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने शनिवार रानीगंज रेलवे स्टेशन के निकट एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा .इस मौके पर उन्होंने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा ममता बनर्जी ज्योति बसु की छात्रा रही है,जिस प्रकार सीपीएम के कार्यकाल में अत्यधिक लोड शेडिंग होने के कारण ग्रामीण रास्ते में भी लालटेन लेकर चला करते थे,जबकि ममता बनर्जी के कार्यकाल में बिजली शुल्क बेतहाशा बढ़ा है,अब काटे गए बिजली कनेक्शन को री कनेक्शन के लिए 100 के जगह 500 रुपये लिए जा रहे है.उन्होंने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के बारे में कहा की घटक और उनके साथ देने वालो का विदाई करके ही दम लेंगे.





आज ई डी के नाम से उनका तबियत खराब हो जा रही है,नींद नहीं आ रही है.

उन्होंने कहा कि जिस तापस बनर्जी के विरुद्ध भाजपा उम्मीदवार डॉ बीजन मुखर्जी मात्र 3200 वोट से हार गए थे,आज उनका लड़का प्रत्येक कारखाना से तोलाबाजी कर कालीघाट भेज रहे है,पांडेश्वर के विधायक टीएमसी जिला सभापति नरेंद्र चक्रवर्ती द्वारा जिस टन प्रति कोयला का 300 रुपया तोलाबाजी लिया जाता था, वह 600 रुपया टन हो गया, जिस गाड़ी का 600 रुपया तोलाबाजी रहता था वह 1300 रुपया कर दिया गया. आज ई डी के नाम से उनका तबियत खराब हो जा रही है,नींद नहीं आ रही है.उन्होंने टीएमसी को धमकी . उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस एक ऐसी सरकार चल रही है जो आतंकवाद को प्रश्रय देती है, राज्य में विभिन्न जगहों पर विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं और यह विस्फोटक राज्य की पुलिस या कोलकाता पुलिस द्वारा बरामद नहीं की जा रही है केंद्रीय जांच एन आई ए एजेंसी के द्वारा बरामद की जा रही है. इससे यह साबित होता है कि यहां की जनता कि आतंक के साए में जीने को मजबूर है उन्होंने बंगाल की जनता को यह फैसला करने को कहा कि वह लक्ष्मी भंडार के ₹500 चाहती है या सुरक्षित तरीके से जीवन यापन करना चाहती है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में आज ऐसी परिस्थिति हो गई है कि यहां पर जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है तो आम जनता के सुरक्षा का क्या होगा डॉक्टर सुकांता मजूमदार ने कहा कि रानीगंज कोयला बालू लोहा तस्करी के लिए प्रख्यात रहा है और इसकी मुख्य वजह सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेतागण है उन्होंने कहा कि यहां पर कोयला तस्करी का जो सिंडिकेट चल रहा है वह टीएमसी नेताओं के प्रश्रय पर चल रहा है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा और हर अवैध गतिविधि के साथ संलिप्त लोगों को जेल जाना होगा.

 इस अवसर पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कि हमेशा से ही रानीगंज के नागरिकों को टीएमसी ने छला है, आसनसोल को जिला बनाने के वक्त यहां की जनता ने रानीगंज को जिला में विलय के लिए जोरदार विरोध किया था , परंतु ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया था कि रानीगंज को महकमा शहर बनाया जाएगा, किंतु यहां।के लोगो के साथ विश्वासघात किया गया, परंतु अगर भाजपा का विधायक और सांसद यहां पर जीतती है तो मात्र 6 महीने के अंदर रानीगंज, जामुड़िया, अंडाल,पांडेश्वर को मिलाकर रानीगंज को पुनः महकमा।का दर्जा दी जाएगी.

कार्यक्रम के दौरान बकतार के भाजपा से टीएमसी में गये अमिताभ घोषाल सहित अन्य ने सुकान्त मजूमदार के हाथों पुनः भाजपा का दामन थामा.

इस अवसर पर भाजपा के महासचिव अग्निमित्रा पॉल,जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी,निर्मल कर्मकार ,विधायक लखन घुरुई, जीतेन्द्र तिवारी,डॉ बीजन मुखर्जी,सभापति सिंह,रानीगंज मण्डल अध्यक्ष देवजीत खां, रवि केशरी ,केशव पोद्दार ,आशा शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान