9500 की जगह 45000 ए टी एम से निकाल लिया गया



रानीगंज-रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित राजबाड़ी के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में गौतम नोनिया नामक एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के एटीएम कार्ड से पैसे निकाले. पहले तो 9500 रुपए निकल गए, लेकिन उनका कार्ड एटीएम में ही फंस गया, उन्होंने कार्ड को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन कार्ड नहीं निकाला. वहां पर दो युवक पहुंच कर उनकी सहायता करने की बात कह कर दोनों युवकों ने उनका एटीएम मशीन के ऊपर कागज पर लिखा एक नंबर पर फोन करने के लिए कहा उन्होंने वैसा ही किया ,उस नंबर पर फोन करने पर उनको कहा गया कि वह तीन बार एटीएम कार्ड का सीक्रेट कोड दबाएं कार्ड एटीएम से निकल जाएगा उन्होंने वैसा ही किया लेकिन कार्ड फिर भी नहीं निकला,तब पुनः उन्हें पिन नंबर दबा कर शायद कार्ड निकलने की बात कहा,इस पर भी जब कार्ड नहीं निकला तो उन्होंने उसे नंबर पर फिर से फोन करने को कहा. तब भी कार्ड नहीं निकलने पर वह लोग रानीगंज के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य ब्रांच में चले जाने की बात कहा वहां पर एक कर्मचारी के साथ वह फिर से उसे एटीएम में आएंगे और कार्ड निकल जाएगा उन्होंने वैसा ही किया लेकिन जब वह रानीगंज के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा के पास आए तब उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से सारे पैसे अर्थात 6 बार मे 45000 रुपये निकाल लिए गए हैं .यह मैसेज पाते ही वह बौखला गए और फिर से राजबाड़ी के एटीएम काउंटर पर वापस आए जब वह वापस आए तो देखा कि कार्ड आधा निकल चुका है लेकिन वहां पर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है .उन्होंने तुरंत अपने दोस्त को फोन किया उनके दोस्त मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया. अधिकारियों ने उन्हें रानीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने की सलाह दी. वह लोग रानीगंज थाना पहुंचे और रानीगंज थाने के अधिकारी तुरंत उस एटीएम काउंटर पर आए इसके बाद बैंक से एक स्टेटमेंट निकाला गया स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि पहले के 9500 रुपए तो राजबाड़ी स्थित एटीएम से ही निकला था लेकिन बाकी के 45000 रुपए पंजाबी मोड़ के एटीएम काउंटर से निकले हैं .यह देखकर वह लोग चकित हो गए .उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि वह लोग साइबर अपराध है और सीसीटीवी फुटेज देखकर ही मामले का असली पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से उनके दोस्त गौतम नोनिया पैसे निकाले थे, लेकिन एटीएम कार्ड केनरा बैंक का है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली